scriptपुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लेकर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़ा | Two tractors transported carrying illegal coal caught | Patrika News
शाहडोल

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लेकर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़ा

चालक सहित मालिकों पर मामला दर्ज

शाहडोलApr 26, 2020 / 08:42 pm

shubham singh

Two tractors transported carrying illegal coal caught

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला लेकर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़ा

शहडोल। सोहागपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध कोयला लेकर आ रही दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया है। 26 अप्रैल देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर अवैध कोयला लेकर धनगवां से ग्राम पोंगरी तरफ आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टर पकड़ लिया। ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एबी1555 का चालक आशीष गोंड ट्राली में गेंहू के डंठल व भूसा के नीचे 6 हजार 550 किलो कोयला भरा हुआ था एवं ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एबी2371 का चालक प्रेमलाल यादव के ट्राली में 7 हजार 440 किलो कोयला भरा हुआ था। दोनों ट्रैक्टर चालक कोयला के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एबी2371 के चालक प्रेमलाल पिता जगदीश यादव उम्र 37 वर्ष निवासी नवलपुर एवं वाहन मालिक सीताराम पिता बाबूराम तिवारी निवासी नवलपुर तथा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी18एबी1555 का चालक आशीष पिता रंजीत गोंड निवासी ककरहरई एवं वाहन मालिक विजय पिता गोरेलाल यादव निवासी ककरहाई के खिलाफ अवैध कोयला परिवहन करने पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागपुुर उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, रजनीश तिवारी, बालकरण प्रजापति एवं गणेश शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो