scriptअनाथ बच्ची के साथ चाचा कर रहा था जुल्म, पुलिस पहुंची फिर | Uncle was doing crime with the child | Patrika News

अनाथ बच्ची के साथ चाचा कर रहा था जुल्म, पुलिस पहुंची फिर

locationशाहडोलPublished: Jan 11, 2018 10:59:06 pm

Submitted by:

shubham singh

– 15 वर्षीय किशोरी का करा रहे थे बाल विवाह, प्रशासन ने रुकवाया

Two Child Prisoner Fugitives

crime news

शहडोल। पपौंध थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिखवा गांव में एक बालिका को वधू बनाने की तैयारी चल रही थी। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार और महिला बाल विकास की टीम मौके पर दबिश दी। यहां पहले दोनों पक्षों को समझाइश दी बाद में थाना ले गए। एसडीएम ब्यौहारी के अनुसार तिखवा गांव निवासी १५ वर्षीय किशोरी के माता पिता नहीं थे। बुधवार की रात को चाचा द्वारा बाल विवाह कराया जा रहा था। बुधवार की रात को सात फेरे लेने की तैयारी चल रही थी तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। यहां पर बाल विवाह को रुकवाते हुए थाना लेकर गए। एसडीएम के अनुसार किशोरी के चाचा द्वारा चोरी छिपे तरीके से विवाह कराया जा रहा था। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पपौंध थाना प्रतिवेदन भेजा गया है, हालांकि देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। बुधवार की रात को चाचा द्वारा द्वारा बाल विवाह कराया जा रहा था।
नहीं थमा खनन, तीन वाहन जब्त
फोटो
शहडोल। तमाम प्रयासों के बाद भी रेत के अवैध परिवहन और खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनिज विभाग ने दो अलग- अलग जगहों में दबिश देकर तीन वाहनों को जब्त किया है। खनिज अधिकारी फरहत जहां ने बताया कि गोहपारू बुढ़ार और जयसिंहनगर क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी। शिकायत पर टीम ने गोहपारू और बुढ़ार में कार्रवाई की। यहां बुढ़ार में दो वाहन और गोहपारू में एक वाहन को रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। बताया गया कि तीनों वाहनों में सोन से रेत निकालकर अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था। मौके पर दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर वाहनों को जब्त करते हुए मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो