scriptUnique case: Husband persuaded his wife by gifting tomatoes broke relationship for sake of expensive tomatoes | टमाटर ने तोड़ा, अब टमाटर ने ही जोड़ा, पढ़ें टमाटर और पति-पत्नी की अनोखी कहानी | Patrika News

टमाटर ने तोड़ा, अब टमाटर ने ही जोड़ा, पढ़ें टमाटर और पति-पत्नी की अनोखी कहानी

locationशाहडोलPublished: Jul 14, 2023 09:15:55 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

बिना पूछे सब्जी में डाल दिए थे महंगे टमाटर तो नाराज होकर घर छोड़कर चली गई थी पत्नी...

shahdol.jpg
,,,,

शहडोल. टमाटर ने बना दी जोड़ी..जी हां ये बात सुनने में जरुर आपको अटपटी लग रही होगी लेकिन ये सच है। मामला शहडोल का है जहां पति के द्वारा महंगे टमाटर बिना पूछे सब्जी में डालने से नाराज होकर पत्नी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। अब इस मामले में पुलिस की पहल के बाद एक बार फिर पति-पत्नी का रिश्ता जुड़ गया। पति ने वापस लौटकर आ रही पत्नी को टमाटर गिफ्ट कर ये वादा भी किया कि अब बिना पूछे कभी टमाटर सब्जी में नहीं डालेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.