scriptअंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए विवि के प्राध्यापक, शोध-पत्र का किया वाचन | university's professor attended international workshop, read research | Patrika News

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए विवि के प्राध्यापक, शोध-पत्र का किया वाचन

locationशाहडोलPublished: Sep 30, 2019 12:49:37 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

संवहनीय पर्यावरण एवं कृषि पर नवीनतम वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर थाईलैण्ड में हुआ कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए विवि के प्राध्यापक, शोध-पत्र का किया वाचन

अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए विवि के प्राध्यापक, शोध-पत्र का किया वाचन

शहडोल. पं. एस एन शुक्ला विवि के प्राध्यापक थाईलैण्ड में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल हुए। जहां उन्होने अपने शोध पत्र का भी वाचन किया। जानकारी के अनुसार जनपरिषद भोपाल एवं थाईलैण्ड की वल्या अलोंग कोर्न रजा भट्ट युनिवर्सिटी सस्ट्राकार्न, सीजएनलके, आईसीपीपी के संयुक्त तत्वाधान में संवहनीय पर्यावरण एवं कृषि पर नवीनतम वैज्ञानिक दृष्टिकोण थीम को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फेंस का आयोजन थाइलैण्ड के पटामा शहर में किया गया। जिसमें पंडित एस एन शुक्ला विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डा. महेन्द्र किशोर भटनागर ने अपने शोघ पत्र का वाचन किया। जहां उन्होने उत्कृष्ण पेपर का पुरस्कार भी प्राप्त किया। डा. भटनागर का शोधा पत्र भारी धातुएं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक होती हैं उनको नारियल के खोल के द्वारा अधिशोषण विधि से किस तरह प्रथक कर सकते हैं पर आधारित था। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. मुकेश तिवारी, कुलसचिव डा. विनय सिंह, डा. भरत शरण सिंह, डा. शिव कुमार दुबे एवं विवि के अन्य प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो