scriptकंपनियों के कॉम्पटीशन से उपभोक्ताओं का फायदा, इन कंपनियों ने इतनी रखी है कीमत | Up to 2.5 GB high-speed internet data every day, unlimited calling | Patrika News

कंपनियों के कॉम्पटीशन से उपभोक्ताओं का फायदा, इन कंपनियों ने इतनी रखी है कीमत

locationशाहडोलPublished: Mar 13, 2018 01:51:10 pm

Submitted by:

shivmangal singh

मेगा ऑफर, साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS

Up to 2.5 GB high-speed internet data every day, unlimited calling

शहडोल- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर जैसे टेलीकॉम आपरेटर कंपनियां अब अपने ग्राहको को नियमित तौर से अपनी प्रीपेड रिचार्ज योजनाओं में डिस्काउंट और अतिरिक्त डाटा का फायदा दे रही हैं। मौजूदा समय में ये सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स 2 जीबी से 2.5 जीबी डाटा हर दिन के लिए ऑफर कर रही हैं। एक तरह से देखा जाए तो ये सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स गुच्छों में ऑफर दे रही हैं।

रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान शानदार हैं, 198 रुपए, 398 रुपए, 448 रुपए और 498 रुपए में वैधता अवधि के लिए हर दिन 2 जीबी की पेशकश कर रहे हैं। एयरटेल 349 रुपए में हर दिन 2.5 जीबी तक इंटरनेट डाटा 28 दिन के लिए ऑफर कर रहा है। वोडाफोन के 348 रुपए के प्लान में 2.5 जीबी तक हर दिन डाटा 28 दिन के लिए मिल रहा है। तो वहीं आइडिया 357 रन के प्रीपेड प्लान पर 2 जीबी इंटरनेट डाटा हर दिन 28 दिन की अवधि के लिए दे रहा है।


जियो का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 2 जीबी डाटा हर दिन
जियो का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है जिसमें 198 रुपए में 56 जीबी 4जी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा 28 दिन की अवधि के लिए दिया जा रहा है। जिसमें हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। अगर इस रिचार्ज को कस्टमर कराते हैं तो इसके साथ में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल्स भी मिल रहा है। इतना ही नहीं साथ में ग्राहक को इस ऑफर के साथ जियो एप्स और 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलेगा। 198 रुपए के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए रहेगी।

जियो का 398 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
जियो के 398 रुपए का रिचार्ज प्लान भी शानदार है। इस प्लान के तहत 70 दिन के लिए 140 जीबी 4जी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दी जा रही है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी 4जी हाई स्पीड डाटा यूज करने को मिलेगा। इसके साथ में अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी कॉल्स, रोङ्क्षमंग वॉयस कॉल, जियो एप और 100 एसएमस भी फ्री रहेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिन की रहेगी।

जियो का 448 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

जियो के 448 रुपए के रिचार्ज प्लान को अगर आप लेते हैं तो 168 जीबी 4जी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा आपको 84 दिन के लिए मिलेगा। इस ऑफर में 2 जीबी 4जी हाई स्पीड डाटा हर दिन आपको इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके साथ में अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी कॉल्स, रोङ्क्षमंग वॉयस कॉल, जियो एप और 100 एसएमस भी फ्री रहेगा। ये प्लान 84 दिन के लिए है।

जियो का 498 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अगर आप जियो के 498 रुपए के प्लान को रिचार्ज कराते हैं तो आपको टोटल 182 जीबी 4जी स्पीड डाटा मिलेगी। इस ऑफर में हर दिन आपको 2 जीबी 4जी हाई स्पीड डाटा हर दिन यूज करने को मिलेगा। इसके साथ में अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी कॉल्स, रोङ्क्षमंग वॉयस कॉल, जियो एप और 100 एसएमस भी फ्री रहेगा। इसकी वैलिडिटी 91 दिन के लिए हैं।


एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2.5 जीबी हर दिन डाटा

एयरटेल 349 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल में आपको 349 रुपए में 70 जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा मिलेगी। इसमें हर दिन 2.5 जीबी तक इंटरनेट डाटा यूज करने को मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इसके अलावा एसटीडी, लोकल कॉल्स, नेशनल रोङ्क्षमग नॉन कमर्सियल यूज के लिए दिया जा रहा है। साथ में 100 एसएमएस भी फ्री दिए जा रहे हैं।

वोडाफोन प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2.5 जीबी डाटा हर दिन
वोडाफोन 348 रुपए का रिचार्ज प्लान

वोडाफोन में भी अगर 348 रुपए का रिचार्ज कराते हैं तो आपको टोटल 70 जीबी 3जी/4जी स्पीड के साथ इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी तक डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, लोकल, एसटीडी, रोमिंग वॉयस कॉल, साथ में 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 28 दिन की रहती है।

आइडिया का 357 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अगर आप आइडिया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेते हैं तो इसमें 357 रुपए का शानदार प्लान चल रहा है। जिसमें 56 जीबी 3जी/4जी स्पीड की इंटरनेट डाटा दी जा रही है। इसकी वैधता 28 दिन के लिए रहेगी। इस प्लान को लेने के बाद आपको 2 जीबी डाटा हर दिन यूज करने को मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसटीडी,लोकल, रोमिंग वॉयस कॉल्स भी रहेगी। इतना ही नहीं 100 मैसेज भी फ्री रहेंगे। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो