script1 अप्रैल से प्रारंभ होगा नवीन शिक्षण सत्र, छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेश 10 तक | Upgradation entry to new teaching session, hostels and ashrams will st | Patrika News

1 अप्रैल से प्रारंभ होगा नवीन शिक्षण सत्र, छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेश 10 तक

locationशाहडोलPublished: Mar 26, 2019 09:00:45 pm

30 अप्रैल तक होगी प्रोपाईल रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन की कार्यवाही

Upgradation entry to new teaching session, hostels and ashrams will st

1 अप्रैल से प्रारंभ होगा नवीन शिक्षण सत्र, छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेश 10 तक

शहडोल . सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर नवीन शिक्षण सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। जारी निर्देश में छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर 10 अप्रैल तक प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। प्रवेश प्रक्रिया में निवासरत् छात्रों का प्रोपाईल रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन की कार्यवाही 30 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये है।
आश्रम एवं छात्रावासों के लिए मासिक खाद्यान्न आवंटित
.सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया है कि जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम एवं छात्रावासों हेतु माह अप्रैल के लिये मासिक खाद्यान्न आवंटन (गेहूं एवं चावल) शासकीय उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध कराया जा चुका है। सहायक आयुक्त ने समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अधीनस्थ समस्त छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को माह अप्रैल हेतु मासिक आवंटन गेहूं एवं चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उठाव कराना सुनिश्चित करेें।
पल्स पोलियो अभियान की कार्यशाला
.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान एवं टीडी बैक्सीन के संबंध में सफल क्रियान्वयन एवं सहयोग के लिये डब्ल्यूएचओ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन यश होटल शहडोल में 27 मार्च को प्रात: 11 बजे से किया गया है। जिसमें अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज शहडोल, एचओडी पिडियाट्रिक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी मप्र विद्युत मण्डल, जिला शिक्षा अधिकारी, सभी बीएमओ, शहरी नोडल अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो