scriptवैक्सीनेशन : कोरोना से लडऩे छात्राओं ने लगवाई वैक्सीन, कहा- दूसरों को भी करेंगे प्रेरित | Vaccination : Fighting Corona, the girls got the vaccine, said - will | Patrika News

वैक्सीनेशन : कोरोना से लडऩे छात्राओं ने लगवाई वैक्सीन, कहा- दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

locationशाहडोलPublished: Jun 07, 2021 12:14:26 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज और पत्रिका की पहल पर लगी वैक्सीन

वैक्सीनेशन : कोरोना से लडऩे छात्राओं ने लगवाई वैक्सीन, कहा- दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

वैक्सीनेशन : कोरोना से लडऩे छात्राओं ने लगवाई वैक्सीन, कहा- दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

शहडोल. कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के पहले शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिससे की लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसके लिए जिले भर में युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ सामाजिक संगठन और अब शैक्षणिक संस्थानों ने भी अपनी भागीदारी निभानी शुरू कर दी है। रविवार को नगर के शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज और पत्रिका की पहल पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ. डी के द्विवेदी के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज पहुंचकर वैक्सीनेशन किया। जो स्टाफ वैक्सीनेशन से वंचित था उन्हे और छात्राओं का वैक्सीनेशन किया। इसके अलावा आसपास के वैक्सीन से छूटे लोगों का भी टीकाकरण किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्वयं कॉलेज स्टाफ वैक्सीनेशन के दौरान व्यवस्था और ज्यादा से ज्यादा छात्राओं के वैक्सीनेशन को लेकर प्रयासरत रहे। उल्लेखनीय है कि संक्रमण से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है। जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता बरत रहा है। जगह-जगह कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, गांवो में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर दस्तक देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने प्रेरित किया जा रहा है। जिसका व्यापक असर भी देखने मिल रहा है। सबसे ज्यादा युवा वर्ग में वैक्सीनेशन को लेकर रुझान देखने मिल रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज और पत्रिका के संयुक्त प्रयास से वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कर छात्राओं को वैक्सीन लगवाई गई। इस दौरान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ डी के द्विवेदी, स्वास्थ्य विभाग की सहोद्री सिंह, शिवेन्द्र सिंह, कॉलेज के रजनीश त्रिपाठी रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो