शाहडोलPublished: Mar 21, 2022 12:25:57 pm
Ramashankar mishra
मिशन इंन्द्रधनुष 4.0 एवं स्वास्थ्य की दी जानकारी
शहडोल. शासन द्वारा निरंतर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य लाभ लोगों तक किसी न किसी माध्यम से पहुंचाए जा रहे हैं। विशेष रूप से गर्भवती माताओं एवं बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। टीकाकरण से ही अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है। शासन द्वारा मिशन इन्द्रधनुष के तहत गर्भवती माताओं एवं जन्म से दो वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया गया। वहीं इससे वंचित रह गए हैं उन्हें लक्ष्य में रखकर संपूर्ण टीकाकरण करना शासन की प्राथमिकता है। यह बात भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कार्यालय द्वारा आयोजित जिले के ग्राम खन्नौधी में 16 मार्च को 'मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू नीलम सिंह मरावी ने कही। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मालती कचेर जनपद सदस्य गोहपारू द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरिता पेन्द्राम, डॉ. प्रियंका मेश्राम आयुष, गुरू प्रसाद तिवारी सुपरवाईजर, श्रीमती ऊषा तिवारी एएनएम स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू रही।
स्वास्थ्य परीक्षण कर दी दवाइयां
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र गोहपारू की चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरिता पेन्द्राम एवं डॉ. प्रियंका मेश्राम द्वारा स्वास्थ्य एवं टीकाकरण की संपूर्ण जानकारी दी गई। स्वास्थ्य दल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 100-150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया। पृथक से स्वस्थ्य शिशु एवं स्वस्थ्य माता प्रतियोगिता का आयोजित की गई जिसमें शिशुओं एवं गर्भवती माताओं का वजन मापन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं पाए गए स्वस्थ्य शिशु एवं माता का आंकलन कर मंचस्थ अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही मेंहदी, रंगोली, कुर्सी दौड़, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताएं कराई गईं।
निकाली रैली
कार्यक्रम समापन पर विषयक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली जनपद अध्यक्ष द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में गांव का भ्रमण कर टीकाकरण एवं स्वस्थ्य संदेशों का संप्रेषण किया। प्रभारी प्रचार अधिकारी एचके मारकवाड़े ने कार्यक्रम का सफल संचालन कर विषयक जानकारी से अवगत कराते हुए अतिथयों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग गोहपारू एवं खन्नौधी, आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह आदि का सहयोग रहा।