scriptसब्जी दुकानदारों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला | Vegetable shopkeepers created ruckus, administrative staff reached the | Patrika News

सब्जी दुकानदारों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

locationशाहडोलPublished: Apr 06, 2020 08:23:28 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

समझाइस के बाद दुकानदारों ने बंद की दुकानें

Vegetable shopkeepers created ruckus, administrative staff reached the spotसब्जी दुकानदारों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

Vegetable shopkeepers created ruckus, administrative staff reached the spotसब्जी दुकानदारों ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला

शहडोल. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ जिले भर में लाकडाउन है, वहीं सब्जी व्यापारियों की मनमानी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा गढ़ी मैदान में सब्जी दुकानें बंद कराने के निर्देश के बाद भी सोमवार को सब्जी व्यापारियों ने गढ़ी मैदान में अपनी-अपनी सब्जी की दुकानें सजा लीं। इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारियों ने सब्जी दुकानदारों से दुकानें हटाने का निर्देश दिया लेकिन सब्जी दुकानदार अपनी जिद पर अड़े रहे। इसके बाद सुबह 10 बजे नगरपालिका के लगभग आधा दर्जन कर्मचारी गढ़ी स्थित सब्जी मण्डी पहुंचे और सब्जी व्यापारियों को समझाइस दी कि वह ठेलों के माध्यम से सोहागपुर के वार्डों और कालोनियों में सुबह ९ बजे से दोपहर १२ बजे तक फेरी लगाकर सब्जी का बिक्रय करें। नपा कर्मचारियों की समझाइश के बाद सब्जी व्यापारियों ने सब्जी की दुकानें बंद कर ठेलों के माध्यम से सब्जी बिक्री करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सेक्टर प्रभारी उपयंत्री विवेक श्रीवास्तव, स्वच्छता उप निरीक्षक महेशसाहू, अनिल महोबिया, अशोक साहू, प्रदीप शर्मा, पुर्णेन्द्र शर्मा, रतन कोरी और संजय यादव मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो