शाहडोलPublished: Oct 16, 2022 12:15:51 pm
shubham singh
दुकानदारों को अतिक्रमण न करने पुलिस व नपा देगी हिदायत
शहडोल. शहर में स्थायी पार्किंग न होने की वजह से शहर की जनता को त्योहार के दिनों में सबसे ज्यादा जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। बाजार में पैर रखने की जगह नहीं रहती है। बेतरतीब पार्किंग की वजह से मुख्य बाजार में प्रवेश करना चुनौती जैसा हो जाता है। दीपावली त्योहार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका शहर में अस्थाई पार्किंग व्यवस्था बनाने की तैयारी कर रही है। साथ ही त्योहार में भीड़ का दबाव न बने इसके लिए व्यापारियों से दुकान को सड़क तक न लगाने के लिए अपील करेगी। शहर में पार्किंग न होने के कारण त्योहारों पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वाहन खड़ा करने जगह न मिलने पर सड़कों के किनारे वाहन खड़े किए जाते हंै। जिसके कारण जाम कि स्थिति निर्मित होती है। त्योहार से पहले पार्किंग व्यवस्था व जाम से निजात के लिए प्लान तैयार किए जा रहे हंै। साथ ही यातायात पुलिस व नगर पालिका धनतेरस व दीपावली में बाजार के मुख्य सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्लान तैयार करना शुरू कर दी है। शहर में अस्थायी पार्किंग बनाई जा रही है।
10 फीट से आगे बढ़ाने पर कार्रवाई
नगर पालिका त्योहार को लेकर बाजार में भीड़ की स्थिति न बने इसके लिए मार्केट में अलाउंसमेंट कराकर दुकानदारों को से अपील करेगी। त्योहार में शटर से 10 फीट तक आगे दुकान लगाने की छूट दी जाएगी, लेकिन दुकानदार 10 फीट से अधिक एरिया पर दुकान लगाता है तो कार्रवाई कर जुर्मना वसूला जाएगा। अभी अधिकांश दुकानदारों ने दुकानों को बढ़ा लिया है, जिससे जाम लगता है।
इन स्थानों पर होगी पार्किंग व्यवस्था
सीएमओ अमित तिवारी ने बताया कि बाजार के कई मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। जाम से बचने के लिए शहर के मोहनराम तलाब के सामने, रघुराज स्कूल ग्राउंड व नगरपालिका परिसर में वाहन पार्किंग के लिए तैयारी की जा रही है। साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किया जाएगा।
चार पहिया वाहनों का प्रवेश होगा वर्जित
धनतेरस व दीपावली के त्योहार में नगर के मुख्य बाजार में जाने से चार पहिया वाहनों को वर्जित रखा जाएगा। जिसमें नया गांधी चौक से परमट व गंज तिरहा व पुराना गांधी चौक से सिंधी बजार व गंज मार्ग पर चार पहिया वाहनों को प्रतिबंध किया जाएगा। साथ ही भीड़ अधिक होने पर मोटसाइकल भी प्रतिबंधित किया जा सकता है। इन स्थानों को वन वे किया जाएगा। वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के बाद लोग बाजार के भीतर प्रवेश कर पाएंगे। वाहन साथ नहीं ले जा सकेंगे।