शाहडोलPublished: Feb 11, 2023 09:49:35 pm
Ramashankar mishra
पूर्व में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेकर बरतें सावधानियां
रेलवे सामुदायिक भवन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
शहडोल. रेलवे सामुदायिक भवन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ मंडल संरक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व में घटित दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए दुर्घटना के समय हुई त्रुटियों को सुधारने व आवश्यक सावधानियां बरतने पर चर्चा की गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देश पर आयोजित संगोष्ठी में बिलासपुर मंडल के सहायक संरक्षा अधिकारी बीआर मेश्राम, मंडल चिकित्सा अधिकारी वर्षा नवल, संरक्षा सलाहकार एमके एस चौहान, घनश्याम विश्वकर्मा, पारलेश्वर कुमार बघेल, अभिजीत, राकेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यकम में उपस्थित संरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि संरक्षा संगोष्ठी का उद्देश्य कर्मचारियों में संरक्षा के प्रति जागरुकता लाना है। इस तरह के आयोजन विभाग समय-समय पर करता आ रहा है। संरक्षा संगोष्ठी में रोलिंग इन आउट, वर्षा कालीन सावधानियां, जीआर 3.38(2) नियम, शंटिंग के दौरान सावधानियां, रिले रूम के संबंध में सावधानियां, आपदा प्रबंधन, ओएचई का रखरखाव, आपदा प्रबंधन वेब्रिज के कार्य, साइडिंग में सड़क वाहन की अनाधिकृत गतिविधियां रोकने संबंधी कुल 9 विषयों में गंभीर चर्चा एवं संरक्षा सावधानियां बतलाई गई। कार्यक्रम में रेलवे विभाग के मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, परिचालन, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, दूरसंचार एवं संकेत विभाग, विद्युत सामान्य, विद्युत टीआरडी, आरपीएफ समेत वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।