शाहडोलPublished: Jul 05, 2023 10:13:43 pm
Ramashankar mishra
जिला आदिवासी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
शहडोल. सीधी की घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है। बुधवार को आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी व आदिवासी समाज ने पूरे घटना क्रम को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। आदिवासी कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सख्त कार्रवाई नहीं होने पर वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते समय जिला आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमधारी सिंह मार्को, जयकरण सिंह, अजय ङ्क्षसह, बबुआ सिंह, महेश सिंह, दल प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। घटना के विरोध में जिला आदिवासी कांग्रेस व एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अक्सर आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय अवस्थी, रविन्द्र तिवारी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, पीयूष शुक्ला, अनुज मिश्रा, सुमित गुप्ता, प्रभात पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, नीरज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।