----------------
भवन को एसी ट्राइवल के द्वारा ही बनवाया गया है । मै कुछ दिनों पहले भवन को देखने गया था उसमेंं अभी ठेकेदार के द्वारा कुछ काम अधूरा कराया गया है फाइल देखवा रहा हूं।
रणजीत सिंह धुर्वे, सहायक आयुक्त एसी ट्राइवल।
खण्डहर में तब्दील हो रहा लाखों रुपये से बना भवन, ग्रामीणों को आयोजन करने में दिक्कतें
शाहडोल
Published: February 21, 2022 12:28:32 pm
शहडोल. मुख्यालय के समीपी ग्राम कल्याणपुर में बीते पांच वर्षों से अधिक समय से मंगल भवन बनकर तैयार किया गया लेकिन आज भी इसके उपयोग के लिए ग्रामीण तरस रहे है । मंगल भवन को तैयार कर ठेकेदार ने अभी तक विभाग को हैण्डओवर नहीं किया जिसके करण लाखों की लागत से बने भवन अब जर्जर होते नजर आ रहा है। वहीं ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
15 वर्षों पहले इस भवन की स्वीकृत की गई थी जिसे आदिवासी विकास विभाग के देखरेख में बनाया जाना था। पर विभाग की उदासीनता के कारण मंगल भवन का कार्य कछुआ गति से चलाता रहा जो आज भी भवन में कुछ कार्य अधूरा पड़ा है जिसको लेकर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की
जा रही।
न सुविधाघर का काम पूरा हुआ न पानी की बनी व्यवस्था
मंगल भवन को इस उद्ेश्य से बनाया गया था कि कल्याणपुर के ग्रामीणों के बच्चों केे शादी विवाह समारोह के काम आयेगा पर विभाग की उदसीनता व ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज भी भवन की सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल सका। जानकारों की माने तो इस भवन के अंदर अभी भी टॉयलेट का काम अधूरा पड़ा है । पानी की सुविधा भी नही बन पाइ है। बीते पांच वर्षों से बंद पड़े इस भवन में आवारा तत्व पहुंचते हैं।
कुछ दिन पहले जांच के लिए पहुंची थी टीम
मंगल भवन को देखने कुछ दिनों पहले एसी ट्राइवल की टीम कल्याणपुर गई थी। जिसमें पाया गया कि ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ा गया है भवन के अंदर अभी सुविधा रूम नहीं बनाया गया है और न ही पानी की सुविधा है। वहीं विभाग अब मंगल भवन की फाइल को ढूंढना शुरू कर दिया है।
इनका कहना है
गांव में बने मंगल भवन का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा बच्चों की शादी के भवन के लिए यहां वहां ग्रामीणों को भटकना पड़ता है।
प्रदीप जैन, ग्रामीण
---------------
मंगल भवन की सुविधा बड़े लोगों को मिल जाती है अपना जुगाड़ बनाकर भवन की चाभी ले आते है पर गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा।
राजेश प्रताप सिंह, ग्रामीण।
----------------
मेरे कार्यकाल से मंगल भवन इसी हालत में पड़ा है कई बार प्रयास किया गया हैण्डओवर के लिए पर अभी तक पंचायत को नहीं मिल सका। इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है।
शीतल सिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत कल्याणपुर।
----------------
भवन को एसी ट्राइवल के द्वारा ही बनवाया गया है । मै कुछ दिनों पहले भवन को देखने गया था उसमेंं अभी ठेकेदार के द्वारा कुछ काम अधूरा कराया गया है फाइल देखवा रहा हूं।
रणजीत सिंह धुर्वे, सहायक आयुक्त एसी ट्राइवल।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें