Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेकानंद पार्क बनेगा आकर्षक,रेनोवेशन का कार्य अवलोकन करने पहुंची नपा अध्यक्ष

बालिकाओं के लिए विशेष सुविधा के साथ स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ लगाने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
विवेकानंद पार्क बनेगा आकर्षक,रेनोवेशन का कार्य अवलोकन करने पहुंची नपा अध्यक्ष

विवेकानंद पार्क बनेगा आकर्षक,रेनोवेशन का कार्य अवलोकन करने पहुंची नपा अध्यक्ष

उमरिया. नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने खेल स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद पार्क सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद खिलाडिय़ों, बच्चों तथा नागरिकों से सुविधाओं के संदर्भ मे चर्चा की। श्रीमती सिंह ने अधिकारियों से कहा कि उमरिया में जिला मुख्यालय के अनुरूप सभी व्यवस्थाएंं सुनिश्चित कराएंं। विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण तथा समय सीमा मे पूर्ण हों, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता तथा स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहेे। स्थानीय विवेकानंद पार्क मे चल रहे रेनोवेशन कार्य का अवलोकन करते हुए अध्यक्ष ने इसे आकर्षक बनाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को यहां स्थापित किये जा रहे पाम ट्री में स्ट्रिप लाइट, लॉन ग्रास और परिसर के अंदर एक्युरियम भवन विकसित करने के साथ ही तत्काल पेयजल का इंतजाम करने के निर्देश दिये। मैदान के सभी गेटों की मरम्मत, स्टेण्ड और दीवारों के रंग-रोगन, समतलीकरण, बालिकाओं के लिए अलग शौचालय, पुराने शौचालय की मरम्मत, स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ आदि की तत्काल व्यवस्था करने को कहा।
स्टेडियम नगर की महत्वपूर्ण धरोहर
इस मौके पर खिलाडिय़़ों की मांग पर उन्होंने स्टेडियम के अंदर के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को सुचारू करने, ग्राउंड के अंदर फ्लड लाइट, मंच की पुरानी शीट हटा कर नई एफआरपी शीट का निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्टेडियम नगर की एक महत्वपूर्ण धरोहर है, इसे बेहतर बनाने के सांथ इसका समुचित रखरखाव किया जाए। स्टेडियम, पार्क के अलावा अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों के साथ जय स्तंभ से स्टेशन चौराहे के बीच मार्ग के अलावा डिवाइडर का मुआयना किया। उन्होंने डिवाइडर में हरे-भरे पौधे रोपने, सौंदर्यीकरण और दीवारों पर चित्रकारी के निर्देश भी अमले को दिये।