scriptलंबे अर्से से चल रहा था फरार, गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी, दांत से काटा | Was absconding for a long time, torn uniform of policemen who came to | Patrika News

लंबे अर्से से चल रहा था फरार, गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी, दांत से काटा

locationशाहडोलPublished: Oct 22, 2021 12:42:58 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

अमलाई थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी पर दर्ज हैं 40 से ज्यादा मामले

patrika_samachar.jpg

Fine of 1 lakh 31 thousand rupees imposed on 297 cattle owners

शहडोल. लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर वारंटी ने हमला कर दिया। मामला शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने पहले पुलिसकर्मियों से झड़प कर वर्दी फाड़ दी। बाद में दांत से कई जगहों पर काट दिया। इस दौरान एक एएसआई और प्रधान आरक्षक घायल हो गए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने आरोपी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी रमाशंकर आदतन अपराधी है। पूर्व के 43 मामले दर्ज हैं। पूर्व में भी आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला कर दांत से काट दिया था। बताया गया कि अमलाई थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र सिंह व प्रधान आरक्षक मुकेश जैसवाल मुखबिर की सूचना पर 2017 में ( 457, 380) चोरी के मामले में फरार वारंटी रमाशंकर उर्फ गणेश लोनिया को पकडऩे गई थी तभी घटना हुई। पुलिस को देख आरोपी भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के पकड़ में आते ही हमला कर दिया। इस दौरान प्रधान आरक्षक मुकेश जैन की वर्दी फट गई। बीच-बचाव करने पर आरोपी रमाशंकर प्रधान आरक्षक को दांत काट दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी को छुड़ाने पहुंचे एएसआई महेंद्र सिंह के अंगुली को भी आरोपी ने काट दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 353, 294, 506, 332, 186 के तहत मामला दर्ज किया है। अमलाई उसलापुर छोटी अमलाई निवासी रमाशंकर उर्फ गणेश लोनिया वर्ष 2017 में चोरी के मामले में अमलाई पुकिस ने पकड़ा था। जिसे न्यायालय पेश के जेल भेज दिया गया था। जमानत पर रिहा हुआ गणेश को न्यायालय ने 20 सितम्बर 2021 में पेशी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था , जिस पर अमलाई पुलिस पकडऩे गई थी, जहां उसने पुलिस ने हमला कर दिया। रमाशंकर उर्फ गणेश लोनिया पर अब तक 43 मामले दर्ज है। हाल ही में पुलिसकर्मियों से झड़प का ये दूसरा मामला है। कुछ दिन पूर्व ही पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो