scriptजल जीवन मिशन : कमिश्नर ने की समीक्षा, कहा – प्रतिदिन उपलब्ध कराएं कार्य की प्रगति रिपोर्ट | Water life mission: commissioner said - provide work progress report | Patrika News

जल जीवन मिशन : कमिश्नर ने की समीक्षा, कहा – प्रतिदिन उपलब्ध कराएं कार्य की प्रगति रिपोर्ट

locationशाहडोलPublished: Oct 15, 2020 12:39:53 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

नागरिकों को स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्धकराने दिए निर्देश

जल जीवन मिशन : कमिश्नर ने की समीक्षा, कहा - प्रतिदिन उपलब्ध कराएं कार्य की प्रगति रिपोर्ट

जल जीवन मिशन : कमिश्नर ने की समीक्षा, कहा – प्रतिदिन उपलब्ध कराएं कार्य की प्रगति रिपोर्ट

शहडोल. ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्ध हो इसके लिये निरंतर प्रयास किये जाएं। संभाग के दूर-दराज के क्षेत्रो में जहां पेयजल वितरण की समस्या हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए तथा ऐसे क्षेत्रो में पेयजल की सतत आपूर्ति हो इसके लिये विषेष कार्य योजना तैयार कर पेयजल व्यवस्था की आपूर्ति की जाएं। उक्त निर्देश कमिश्नर नरेश पाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल निगम की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उमरिया जिले के आकाश कोट क्षेत्र में पानी की कमी वाले गांव में पेयजल की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि आकाश कोट क्षेत्र के 112 गावं के लिये उमरार डेम से पानी मुहैया कराने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि नल जल योजनाओं के लिये पानी की मोटर खराब होने की स्थिति में अतिरिक्त पानी मोटर की भी व्यवस्थाएं रहें। मुख्यमंत्री नल जल योजना के कार्यों में गति लाने के लिये निर्माण एजेन्सी के ठेकेदारों एवं कलेक्टरों की संयुक्त बैठक आयोजित कराने तथा कलेक्टरों के माध्यम से निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने निर्माण एजेंन्सी के ठेकेदारों को निर्देशित करने कहा गया। जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्माण कार्यों का निरीक्षण अन्य विभागों के अधिकारियों से कराने कहा गया। पीएचई नगरीय निकाय तथा जल निगम के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर मेडिकल कॉलेज की पेयजल व्यवस्था के लिए उपयुक्त कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसएल चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शहडोल संभाग के सभी 1998 गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने का वर्ष 2022-23 लक्ष्य रखा गया है। वर्षवार कार्ययोजना कर ली गई है जिसका कार्य तेजी से किया जा रहा है। ऑगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों तक भी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी पहुंचाया जाएगा। संभाग में 598 नल जल योजना संचालित है जिनमें से 21 नल जल योजना बंद है जिन्हे सुधारने के प्रयास किये जा रहें है। बैठक में जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि संभाग में जल निगम द्वारा पेयजल व्यवस्था के तहत घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिये 9 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। गोहपारू पेयजल योजना के माध्यम से 21 गांव में घर-घर तक पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, वहीं ब्यौहारी में तेजी से कार्य किया जा रहा है। बैठक में कमिश्नर ने मानपुर, इन्दवार, करनपुरा, बल्हौढ़ में निर्माणाधीन पेयजल प्रदाय योजना की समीक्षा भी की गई तथा तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो