scriptजानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग | Water pipeline fire | Patrika News

जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग

locationशाहडोलPublished: Feb 21, 2020 08:35:49 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

शिव रात्रि में नहीं पहुंचा घरों में पानी

Water pipeline fireजानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग

Water pipeline fireजानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग,जानिए-पानी की पाइप लाइन में लगी आग

शहडोल. नगर के पाण्डवनगर स्थित खैरमाता मंदिर पानी की टंकी से पाण्डवनगर जाने वाली मुख्य पाइप लाइन में कचरे में लगाई गई आग से पाइप लाइन जलने के कारण शुक्रवार को सुबह कई गैलन पानी नालियों में बह गया, वहीं पाण्डवनगर के लगभग 300 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई दोपहर तक नहीं हुई। शिवरात्रि पर्व होने के कारण लोगों को पानी के लिए सुबह से इंतजार करना पड़ा। वहीं इस मामले की जानकारी नपा को होने के बाद मौके पर दोपहर 12 बजे पहुंचे नपा के तकनीकी अमले ने सुधार कार्य कराया और इसके बाद दोपहर पानी की सप्लाई बहाल की गई। आग लगने के कारण पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से अचानक पानी की सप्लाई बंद कराने के बाद पाइप लाइन का सुधार कार्य कराया गया। बताया गया है कि पाइप लाइन के कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा, वहीं शिवरात्रि का पर्व होने के कारण लोग स्नान और पूजा, पाठ के लिए पानी आने का इंतजार करते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो