script20 दिन से नहीं हो रही पानी की सप्लाई | Water supply not getting for 20 days | Patrika News

20 दिन से नहीं हो रही पानी की सप्लाई

locationशाहडोलPublished: May 22, 2019 08:46:02 pm

Submitted by:

lavkush tiwari

नपा ने शुरू किया टैंकर से पानी सप्लाई

Water supply not getting for 20 days

Water supply not getting for 20 days

शहडोल. नगर में जल संकट की स्थिति बनने लगी है, पुरानी बस्ती के वार्ड नंबर ३६ स्थित कबाड़ मुहल्ले में लगभग 20 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। बताया गया है कि जगह- जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने और लोगों द्वारा सप्लाई लाइन में मोटर पंप लगाकर पानी की चोरी किए जाने के कारण अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बताया गया है कि पुरानी बस्ती के ऊपरी भाग में बसी बस्ती में यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि लोगों को लंबी दूरी तय कर साइकल के माध्यम से पानी के डिब्बों के माध्यम से पानी घर ले जाया जा रहा है। इस समस्या को देखते हुए नपा ने वार्ड पार्षद की मांग पर टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई शुरू की लेकिन टैंकर से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। हालात ऐसे है कि पानी का टैंकर पहुंचते ही कालोनी के लोग पानी की लूट मचा देते हैं, वहीं हालात ऐसे बताए जा रहे हैं कि पानी के लिए लोगों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। यही स्थिति सत्यम बीडियो के पास बनी कालोनी और राधा- कृष्ण मंदिर के आस-पास बनी कालोनी की बताई जा रही है, जहां नपा द्वारा पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को जल संकट से गुजरना पड़ रहा है और मुहल्ले के लोग दिनभर पानी के लिए आस-पास के लगे हैंण्डपंपों में एक बाल्टी पानी के लिए मसक्कत करते दिखाई देते हैं। बताया गया है कि हैण्डपंपों में शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक कालोनी के लोगों की पानी भरने के लिए भीड़ लग रही है, लेकिन नपा द्वारा पानी की समस्या को लेकर अब तक कोई नियमित इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे स्थिति भयावह बनी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो