script

कल से शुरू हो जाएगा शादियों का मौसम, कम मुहुर्त के बाद भी होलकाष्टक तक बजेगी शहनाईयां

locationशाहडोलPublished: Jan 16, 2019 01:38:02 pm

Submitted by:

shubham singh

शादी का पहला मुहुर्त 17 जनवरी से

Weddings season begins tomorrow

Weddings season begins tomorrow

शहडोल। नए साल 2019 का पहला शादी मुहूर्त 17 जनवरी को है। इस दिन से शहनाई बजने का क्रम शुरू होगा और होलाष्टक तक लगभग 20 मुहूर्त विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं। इस प्रकार 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही खरमास के समापन के बाद 16 दिसंबर से शुभ संस्कारों पर लगी रोक हट जाएगी। होलाष्टक के बाद पुन: एक माह के लिए मीन मलमास शुरू जाएगा और इस दौरान विवाह संस्कार नहीं होंगे। मीन मलमास अपै्रल के मध्यान्ह में खत्म होगा। इसके बाद फिर जुलाई में चातुर्मास शुरू होने तक ढेरों मुहूर्त में फेरे लिए जा सकेंगे।


सबसे ज्यादा 14 मुहूर्त मई में
नए साल 2019 जनवरी में 6, फरवरी में 10, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 14, जून में 13, जुलाई में 2, नवंबर में 8 और दिसंबर में 4 मुहूर्त विवाह के लिए श्रेष्ठ हैं।


इन तारीखों में शादी के मुहूर्त
जनवरी-17, 18, 23, 25, 26 व 29
फरवरी-1, 8, 9, 10, 15, 21, 23, 24, 26 व 28
मार्च-2, 7, 8, 9 व 13
अप्रैल-16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25 व 26
मई-2, 6, 7, 8, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 23 28, 29 व 30
जून-8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25 व 26
जुलाई-6 और 7
नवंबर-8, 9, 10, 14, 22, 23, 24 व 30
दिसंबर-5, 6, 11 व 12


मैरिज पैलेस और होटलों की हो रही बुकिंग
एक दिन बाद से शादी का सीजन शुरू होने वाला है और इसके लिए होटल तथा मैरिज पैलेस बुक किए जा रहे है। इस साल भी शादियों में खास बात थीम बेस्ड शादी के साथ ही जबर्दस्त डेकोरेशन और रिसेप्शन पार्टी है। शादी में बेस्ड डेकोरेशन, पार्टी में लाइट म्यूजिक व दूल्हा-दुल्हन की आकर्षक व शानदार एंट्री प्रमुख होती जा रही है। साथ ही शादी के पहले होने वाली रस्में जैसे महिला संगीत व अन्य रस्मों के लिए भी जबर्दस्त तैयारी की जाती है।


250 से 1000 रुपए तक का भोजन
शादियों में दिए जाने वाली रिसेप्शन पार्टियां के लिए 250 रुपये प्लेट से लेकर 1000 रुपये प्लेट तक का भोजन तैयार किया जा रहा है।उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार तथा मेनू में बदलाव के अनुसार कीमतों में भी थोड़ा बदलाव किया जाता है। टेंट संचालक प्लेट सिस्टम सहित बारात के स्वागत से लेकर पाणिग्रहण तक की सारी जिम्मेदारी भी ले लेते है। शादी पैकेज में बारात स्वागत, फेरे, रिसेप्शन पार्टी, सजावट, आर्केस्ट्रा, कमरे, वरमाला, बारात आने के समय बैंड-बाजा सारी चीजें शामिल रहती हैं।


सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही शुरू होंगे मुहूर्त
श्रीमोहनराम मंदिर के पुजारी पं. लवकुश शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति के बाद से सूर्य उत्तरायण की स्थिति में आ गया है। वर्तमान में सूर्य धनु राशि में विद्यमान है। सूर्य 15 जनवरी को धनु राशि से निकलकर शनि प्रधान मकर राशि में प्रवेश कर चुका है, इसके पश्चात 17 जनवरी से शादियों का मुहूर्त शुरू हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो