scriptनवरात्रि व दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शालीमार से दुर्ग के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन | Weekly special train will run between Shalimar to Durg in view of Navr | Patrika News

नवरात्रि व दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शालीमार से दुर्ग के मध्य चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

locationशाहडोलPublished: Sep 20, 2019 09:00:15 pm

Submitted by:

brijesh sirmour

सात अक्टूबर से शुरू होगा संचालन

 Palace On Wheels

शहडोल. नवरात्र एवं दीपावली में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार व जयपुर के मध्य चार फेरों के लिए एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08061 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को शालीमार से 20.20 बजे 7 अक्टूबर,14, 21 व 28 अक्टूबर को चलाई जाएगी। विरीपत दिशा में भी 08062 नंबर के साथ प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 12.50 बजे 9 अक्टूबर, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को चलेगी। यात्रीगण इस ट्रेन में अग्रिम आरक्षण करवा कर अधिक से अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा पा सकते हैं। ट्रेन नंबर 08061 शालीमार-जयपुर स्पेशल ट्रेन शालीमार से प्रत्येक सोमवार को 20.20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन बिलासपुर सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचकर सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर सुबह 11.28 बजे शहडोल और तीसरे दिन जयपुर सुबह छह बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 08062 जयपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रत्येक बुधवार 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर दूसरे दिन प्रत्येक गुरुवार शहडोल सुबह 7.18 बजे व बिलासपुर 10 बजकर 50 मिनट पर पहुचंकर 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना होकर रात्रि 23 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसी सेकेंड के चार कोच, एसी थर्ड के पांच और स्लीपर के चार कोच व दो पॉवर कार सहित 15 कोच की सुविधा रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो