बाघ ने झपट्टा मारा तो पकड़ लिया पंजा, पत्नी टांगी लेकर दौड़ी तो बची जान
बांधवगढ़ से सटे घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ममान की घटना, जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल
शाहडोल
Published: May 25, 2022 09:19:13 pm
बाघ ने झपट्टा मारा तो पकड़ लिया पंजा, पत्नी टांगी लेकर दौड़ी तो बची जान
बांधवगढ़ से सटे घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ममान की घटना, जिला चिकित्सालय में भर्ती घायल
शहडोल. जंगल जानवर लेकर गए अधेड़ पर बाघ ने अचानक हमला बोल दिया। बाघ के हमले से बिना घबराए अधेड़ बाघ से भिड़ गया। इससे पहले बाघ उसे घायल करता उसने बाघ का पंजा पकड़ लिया और जोर-जोर से आवाज करने लगा। जिसकी आवाज सुनकर पास में मौजूद पत्नी टांगी लेकर दौड़ लगा दी। जिसे देख बाघ अधेड़ को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। घटना बांधवगढ़ नेशनल पार्क की सीमा से लगे घुनघुटी वन परिक्षेत्र के ममान गांव के जंगल की बताई जा रही है। बाघ के हमले से घायल अधेड़ को वन अमले द्वारा जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ममान निवासी मिन्ट राम बैगा पिता पुष्पा बैगा 45 वर्ष पत्नी के साथ गांव से ही लगे जंगल में सुबह जानवर लेकर गया था। जंगल में झाडिय़ों के बीच छिपे बाघ ने अचानक मिन्टराम पर हमला कर दिया। बाघ ने जैसे ही उस झपट्टा मारा तो अधेड़ गिर गया। उसने बाघ का पंजा पकड़ लिया। काफी देर तक वह उसका पंजा पकड़कर अपनी सुरक्षा करता रहा और अपनी पत्नी को आवाज दी। जिस पर उसकी पत्नी हाथ में रखी कुल्हाड़ी लेकर बाघ की ओर दौड़ी जिसे देख बाघ मौके से जंगल की ओर भाग निकला। घटना की जानकारी लगते ही बीट गार्ड राजेन्द्र प्रसाद अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच घायल को जिला चिकित्सालय शहडोल लेकर पहुंचे। जहां घायल का इलाज चल रहा है।

बाघ ने झपट्टा मारा तो पकड़ लिया पंजा, पत्नी टांगी लेकर दौड़ी तो बची जान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
