करकटी में हाथियों ने मचाया उत्पात, लगातार ग्रामीणों को पहुंचा रहे नुकसान
शाहडोल
Published: April 20, 2022 01:21:39 pm
शहडोल. करकटी में तीन हाथियों का झुंड एक हफ्ते से अधिक समय से करकटी व अरझुली के जंगल व आस-पास की बस्तियों पर अपना जमघट लगाये हुए है। दिन में हाथियों का झुण्ड जंगल की ओर बढ़ जाता है व रात होते ही बस्ती के खेत खलिहान में रखे फसल व गन्ना,केला के फसल को अपना निवाला बना रहे है। शाम होते ही इस गांव के लोगों में दहशत का माहौल बन जाता है सोमवार की दरम्यानी रात करकटी मेें तीन हाथियों का झुंड तीन घरों मे तोडफ़ोड करते हुए घर में रखे राशन व सामानों को अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं ग्रामीणों के खेत में लगें केला व गन्ने के फसल को नष्ठ कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने रामनिवास कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, कामता विश्वकर्मा,शिवकुमार कुशवाहा,बिरजू बैगा, राजेन्द्र कुशवाहा व भुरसू बैगा के खेतो व घरों में घुसकर तोडफ़ोड़ करते हुए उत्पात मचाया है। इतना ही नहीं हाथियों ने अन्य किसानों के खेत को भी नुकसान पहुंचाया है। दिन में हाथियों का दल जंगल की आरे छांव का सहारा लेकर आराम करते है व शाम को 5 से 6 बजे के बीच बस्तियों की आरे अपना रुख मोड़ लेते है। जहां ग्रामीणों के मे दहशत का माहौल बना रहता है। वहीं वन विभाग का अमला शाम होते ही ग्रामीणों को सर्तक करने मे जुट जाता है शाम को जिस बस्ती की तरफ झुंड जाता है वहां के ग्रामीणो को सर्तक कर दिया जाता है व उनको सुरक्षित स्थान पर रात बिताने के लिए भेजा जाता है।मंगलवार की शाम हाथियों का झुंड को करकटी के अंतु विश्वकर्मा के खेत में देखा गया था जो खेत मेें लगे गन्ना व केला की फसल को खाते देखे गये। दूसरा नौ हाथियों का दल बीते दो सप्ताह से अधिक वनचाचर के आसपास के जंगलो पर अपना डेरा जमाए हुए है। मंगलवार को हाथियों का दल जयसिंहनगर के ग्राम घियार के जंगल में देखा गया था जो अपने दले के साथ जंगलो में घूमते रहे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें