script20 मार्च से होगी जंगल के राजा की खोज | Will be the King of the Jungle from March 20 | Patrika News

20 मार्च से होगी जंगल के राजा की खोज

locationशाहडोलPublished: Feb 15, 2018 04:38:52 pm

Submitted by:

shivmangal singh

बाघ आंकलन कार्यक्रम वर्ष 2018

20 मार्च से होगी जंगल के राजा की खोज

शहडोल वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल ने बताया कि क्षेत्रीय संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया के नेतृत्व में बाघ आंकलन कार्यक्रम वर्ष 2018 वनमण्डल दक्षिण शहडेाल में 20 मार्च 2018 से प्रारंभ हो रहा है। उक्त कार्यवाही वन्य प्राणियों की सुरक्षा, साक्ष्य एकत्रीकरण, उनके विचरण स्थल आदि के संबंध में की जायेगी। अत: बाघ आंकलन में सहभागिता हेतु इच्छुक अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व अशासकीय व्यक्ति अथवा संस्था से संबंधित जो भी अपना नामांकित करना चाहते हैं वे 28 फरवरी तक अपना नाम वनमण्डल कार्यालय दक्षिण शहडोल में कार्यालयीन समय में नामंाकित करा स
———————–
सीसी रोड निर्माण में मिट्टी के ऊपर लगाया जा रहा सीमेंट का लेप
रसमोहनी
जनपद पंचायत बुढार के गं्राम पंचायत भरूहा के पकरी टोला में सीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सीसी सड़क निर्माण में मिट्टी के ऊपर सीमेंट का लेप लगाया जा रहा है। सड़क से मुरुम और गिट्टी गायब है। जिस पर पंचायत के लोगों ने कड़ा एतराज जताया है। शिकायत में बताया गया हैे कि सड़क निर्माण की लम्बाई1000 मीटर है। जिसके लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण में ण्क लाख भी खर्च नहीं कर रहा है। जिसके चलते सड़क एक भी बरसात नहीं चल पाएगी। जिसका खामियाजा गांव के लोगों को आवागमन के रूप में झेलना पड़ेगा। ग्रांमीणों द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा सड़क की गिली मिट्टी के ऊपर सीमेंट डालकर निर्माण कर रहा है।
———————————————————
विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा 26,27 फरवरी को
शहडोल
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नरोत्तम वरकड़े ने बताया कि विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2018-19 हेतु कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु 26 एवं 27 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जायेगी।ऑनलाईन परीक्षा से प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। उन्होने बताया कि विभागीय विशिष्ट संस्थाओं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (पीटीजी), संभागीय गुरूकुलम आवासीय विद्यालय, जिला स्तरीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियेां को कोई शुल्क देय नहीं होगा। मेरिट सूची में चयनित होने पर न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन हेतु पात्र होंगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो