सभी के सहयोग से निर्वाचन कार्य होगा पूर्ण, मतदान केन्द्रो में बनाए समुचित व्यवस्था
जिला पंचातय सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक
शाहडोल
Published: May 28, 2022 08:59:48 pm
शहडोल. नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन के कार्यों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी सुविधा के हिसाब से लगाएं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से ही निर्वाचन कार्य पूर्ण हो सकेगा तथा सौंपे गए दायित्वों को कड़ी मेहनत और लगन से करना होगा। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को विकासखंडवार ट्रेनिंग तिथि निर्धारित कर कराए। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदान केंद्र में बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए बैटरी बैकअप की व्यवस्था भी करे तथा सभी मतदान.केन्द्रों का निरीक्षण बरसात के हिसाब से कर लें। जहां जरूरी हो वहां आवश्यक मरम्मत आदि का कार्य करवा लें। मतदान दलों को सही समय पर मतदान केन्द्रों तक पहुचाने के लिए सभी व्यवस्थाएं करें। पंचायत निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सीईओ जिला पंचायत ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया जाएगा वहां बेहतर ढंग से साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं करे। निर्वाचन के कार्यों में पटवारियों का भी सहयोग लें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा सभी अधिकारी कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, सीईओ जनपद पंचायत गोहपारू दिव्या त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा, निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर प्रभारी संजय खरे, सुनील गुप्ता, स्टेनो राजकुमार गौतम सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी के सहयोग से निर्वाचन कार्य होगा पूर्ण, मतदान केन्द्रो में बनाए समुचित व्यवस्था
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
