केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा केसररत्न सम्मान समारोह का हुआ कार्यक्रम
शाहडोल
Published: March 29, 2022 11:57:26 am
शहडोल. केसरवानी वैश्य नगर सभा द्वारा आयोजित केसररत्न सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के राजेश गुप्ता ने बताया, आनंद मेला,लकी ड्रा,होली मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल चंद गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी सीधी,विशिष्ट अतिथि अलक नारायण गुप्ता, महामंत्री केसरवानी वैश्य मध्य प्रदेश सभा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महर्षि कश्यप मुनि की पूजा अर्चना व ध्वजारोहण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में आनंद मेला में समाज के मातृ शक्तियों द्वारा लगभग 20 स्टाल लगाई गई थी जिसमें समाज के लोगों ने तरह-तरह के व्यंजन का लुफ्त उठाऐ। इसी दौरान महिला सभा द्वारा फाग गीत के प्रस्तुति के साथ नगरसभा, महिला सभा एवं तरुण सभा सब होली मिलन का कार्यक्रम किए । समाज के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग जिन्होंने इस समाज को संगठित करने में अपना अमूल्य योगदान दिया उन्हें भी केसररत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। अंत में लकी ड्रा का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया लकी ड्रा में बंपर पुरस्कार में रेफ्रिजरेटर डबल डोर का रघुनंदन प्रसाद गुप्ता को मिला प्रथम पुरस्कार ,वॉशिंग मशीन संजय गुप्ता अमझोर एवं द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीवी विकास गुप्ता,तृतीय पुरस्कार दो मिक्सर ग्राइंडर नीरज गुप्ता व महेंद्र गुप्ता को प्राप्त हुआ । इसके अलावा अन्य कई भी पुरस्कार वितरण किए गए। इसी दौरान केसरवानी समाज द्वारा जिले के सभी ग्राम सभा एवं नगर सभाओं के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा जिला इकाई का भी गठन किया गया। सर्वसम्मति से लक्ष्मण गुप्ता को जिला अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। कार्यक्रम में मंच संचालन महामंत्री प्रदीप गुप्ता व महिला सभा से रश्मि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला सभा अध्यक्ष भारती गुप्ता,महामंत्री रीना गुप्ता,तरुण सभा अध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता महामंत्री संजय गुप्ता कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गुप्ता रूबी, बालेंद्र गुप्ता व कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के लगभग 2000 लोगों की उपस्थिति रही।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें