पुलिस के अनुसार, इन्द्रा चौक में बीती रात एक कार सवार की पत्नी के गले का हार गुम होने पर शिकायत की थी। कुलदीप गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अपने परिवार के साथ मनेन्द्रगढ़ से शहडोल साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। शहडोल पहुंचने पर उनके द्वारा परिजन को कार से इन्द्राचौक पर उतर गया। इस दौरान पत्नी भी कार से उतर गई। घर पहुंचने पर पत्नी के गले से हार गायब था, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए थी। जबकि मनेन्द्रगढ़ से रवाना होने पर हार उनके गले में ही था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से घटना के बाद तथ्य जुटाते कंट्रोल रूम सीसीटीवी पर इन्द्रा चौक की फुटेज चेक किया। इस दौरान कार से उतरते हुए महिला दिखी और उसका हार चौराहे पर भी गिरते हुए नजर आया। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी में दिखाए गए हुलिया के आधार पर युवक की पतासाजी की। इस दौरान निगम कॉलोनी की तरफ एक साइकिल सवार लाल शर्ट पहने युवक दिखा, जिसे रोककर पूछताछ करते हुए हार जब्त किया गया। पकड़े गए युवक का नाम रामगोपाल यादव उम्र 42 साल निवासी हरदी पर मामला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अजब गजब : ना घोड़ी ना बैंड-बाजा 35 बाइकों पर निकली बारात, बाइक पर ही ले गया अपनी दुल्हनिया
फरियादी की घर की ओर लोकेशन
पुलिस के जारी प्रेस नोट के अनुसार, युवक निगम कॉलोनी की ओर जा रहा था। जबकि, फरियादी का घर भी पाली रोड में था। जिसे आरोपी बनाया गया है, उसकी भी लोकेशन घर की ओर मिली थी।
टीम को सम्मानित भी करेंगे अफसर
एक घंटे के भीतर कार्रवाई और जेवर तलाशने के मामले में साइबर टीम को अफसरों द्वारा पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई है। इस संबंध में शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी का कहना है कि, सीसीटीवी से ट्रैस किया था। युवक ने सामान पाया था तो थाने में जमा करना था।