scriptबगैर परमिट चल रही बस को आरटीओ ने किया जब्त | Without permit, the bus has been seized by RTO | Patrika News
शाहडोल

बगैर परमिट चल रही बस को आरटीओ ने किया जब्त

11 वाहनों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई

शाहडोलMay 22, 2019 / 08:35 pm

brijesh sirmour

RTO department raids in Reliance project

RTO department raids in Reliance project

शहडोल. क्षेत्रीय परिवहन विभाग के स्टाफ द्वारा बगैर परमिट चल रही एक बस को जब्त कर सोहागपुर थाने में खड़ा कराया गया है, वहीं 11 अन्य वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है। इस संबंध में आरटीओ आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया है कि प्रयाग बस टे्रवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0396 बिना परमिट के संचालित हो रही थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार 11 वाहनों के खिलाफ 47 हजार 500 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई और 22 वाहनों के प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्यालय में खड़ा कराया गया है। जिनसे 1.5 लाख रुपए की राजस्व वसूली की संभावना जताई गई है।
ओवर लोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने की कार्रवाई
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई
शहडोल. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व उनके स्टाफ ने जयसिंहनगर थाना अंतर्गत टेटका मोड के पास रेत से ओवरलोड दो वाहनों को पकड़ा और जब्त कर 25 हजार रुपए का चालान कटवाया। जब्त वाहनों में एमपी 53 एचए 3058 और यूपी 91टी 6500 है। जिन्हे जयसिंहनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। इसी तरह बिना फिटनेश परमिट के संचालित ऑटोपर 14 हजार 246 रुपए का चालान काटा। साथ ही करीब 45 वाहनों से विभिन्न धाराओं के तहत 48 हजार रुपए और ओवरलोड वाहनों पर 15 हजार रुपए की शास्ती वसूल की गई। आरटीओ आशुतोष सिंह भदौरिया ने बताया है कि यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।

Home / Shahdol / बगैर परमिट चल रही बस को आरटीओ ने किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो