जैविक खाद से बनीं आत्मनिर्भर
शाहडोल
Published: February 21, 2022 01:04:23 pm
शहडोल. यदि कोई कार्य मन में दृढ संकल्प एवं कड़ी मेहनत के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। इस बात को टमाटर की उन्नतशील खेती कर जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कठौतिया निवासी पवित्र कला सिंह ने चरितार्थ किया है और यह भी सिद्ध किया कि किसी भी कार्य में महिला किसी पुरूष से कम नही है चाहे वह कार्य किसानी का कार्य हो या देश की रक्षा करने का हो। पवित्र कला सिंह के पास किसानी के लिए जमीन थी लेकिन उन्नतशील खेती आधुनिक तकनीकी के अभाव में वो अच्छे किस्म की सब्जी की पैदावार नही कर पा रही थी। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद टमाटर की उन्नतशील खेती करने की ठानी और जैविक खाद एवं ड्रिप पद्धति का उपयोग सब्जी उत्पादन किया। पवित्र कला सिंह ने अपने 1 एकड़ भूमि में ड्रिप पद्धति से टमाटर की खेती कर रही है और लगभग 30 से 40 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आमदनी कर रही है।
आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार
श्रीमती सिंह का कहना है कि पहले मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और मैं परिवार का भरण पोषण सही ढंग से नहीं कर पा रही थी लेकिन उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने मुझे आधुनिक तरीकों से टमाटर की खेती करने की सलाह दी और आज मैं अपने परिवार का भरण-पोषण भी सही ढंग से कर रही हूं तथा मेरी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। महिला द्वारा आधुनिक तकनीकि का प्रयोग कर आगे बढऩे का प्रयास किया गया है जो और भी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। वहीं ड्रिप के द्वारा टमाटर की अच्छी पैदावर करके महिला अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें