scriptनहीं पड़ेगा भटकना, इन 10 सेंटरों पर शुरू नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन | Won't wander, free corona vaccination starts at these 10 centers | Patrika News

नहीं पड़ेगा भटकना, इन 10 सेंटरों पर शुरू नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन

locationशाहडोलPublished: Apr 02, 2021 05:36:50 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कोविड.19 टीकाकरण सत्र 30 अप्रैल तक होगा आयोजितसीएमएचओ ने शहर के अलग-अलग केन्द्रो का किया निरीक्षण, लोगों से की बातचीत

नहीं पड़ेगा भटकना, इन 10 सेंटरों पर शुरू नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन

नहीं पड़ेगा भटकना, इन 10 सेंटरों पर शुरू नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन

शहडोल. कोरोना संक्रमण का खौफ लोगों के जेहन में एक बार फिर से घर करने लगा है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमण से बचाने समय पर वैक्सीनेशन के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य व प्रशासनिक अमले द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को नजदीकी सेंटरो में पहुंचकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर ने बताया कि लोगों को ज्यादा भटकना न पड़े और वह आसानी से वैक्सीनेशन करा सके इसके लिए लगातार वैक्सीनेशन सेंटरों में बढोत्तरी की जा रही है। शुरुआती दौर में जहां जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था। वहीं अब शहर में 10 अलग-अलग केन्द्र बना दिए गए हैं। जहां 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। नगर में चल रहे वैक्सीनेशन के इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर स्वयं अलग-अलग केन्द्रो का भ्रमण कर रहे हैं। जहां वैक्सीनेशन कराने आए लोगों से वैक्सीन के संबंध में चर्चा भी कर रहे हैं।
बढ़ाई गई केन्द्रो की संख्या
कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएस सागर ने जानकारी दी है कि कोविड.19 टीकाकरण का आयोजन 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र शहडोल में जिला चिकित्सालय, रेलवे अस्पताल, पुलिस अस्पताल, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय शहडोल, वार्ड नंबर 27 पुराना आंगनबाड़ी केंद्र, पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 24 पुराना आंगनवाड़ी केंद्र सरदार पटेल स्कूल सिंहपुर रोड, कोऑपरेटिव बैंक सब्जी मंडी, आईटीआई शहडोल, पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल एवं नगर पालिका परिषद शहडोल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो