बगैर सोशल डिस्टेंसिंग के रेल ट्रेकमैनों से कराया जा रहा था काम
भारतीय रेल मजदूर संघ ने आपत्ति जताकर की काम बंद कराने की मांग

शहडोल. बिरसिंहपुर खंड के पीडब्ल्यूआई सरवर खान द्वारा तीन डीटीएम करकेली, उमरिया और लोढा स्टेशन के ट्रैकमैन को एक साथ लेकर काम करवाए जाने पर भारतीय रेल मजदूर संघ ने आपत्ति दर्ज कर काम बंद करवाने की मांग की है। इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ उमरिया जिला के महामंत्री राजेश कुमार चतुर्वेदी ने रेल मंत्री, एसडीएम उमरिया, एसडीओपी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। बताया गया है कि रेल विभाग में कोविड-19 जैसी महामारी के विकट परिस्थिति में एक डीटीएम के 30 कर्मचारियों से ही काम करवाना है और यहां पर दो डीटीएम को एक साथ लेकर सभी कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए काम करवाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ रही है। संघ के जिला प्रभारी राजेश द्विवेदी ने पीडब्ल्यूआई सरवर खान और सेक्शन इंजीनियर राघवेंद्र तिवारी से बात की और काम को बंद करने के लिए कहा। इस विषय में विस्तार से एक मेमोरेंडम सभी फोटो के साथ कलेक्टर को भी दिया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज