शाहडोल

यहां संचालित हो रहा योगा और शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम, कई छात्रों ने लिया प्रवेश

व्यावसायिक शिक्षा की ओर बढ़ा छात्रों का रुझान

शाहडोलOct 15, 2019 / 12:53 pm

Ramashankar mishra

यहां संचालित हो रहा योगा और शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम, कई छात्रों ने लिया प्रवेश

शहडोल. बीए, बीकॉम, बीएससी जैसे पाठ्यक्रमों के अलावा छात्रों का रुझान व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर बढ़ा है। जिसे देखते हुए विवि प्रबंधन द्वारा हाल ही में बीपीईएस, जीएसटी, म्यूजिक व योगा जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। इनमें से बीपीईएस व डिप्लोमा इन योगा में छात्रों ने विशेष रुचि दिखाई है। इसके अलावा भी विवि प्रबंधन द्वारा रोजगार मूलक नए पाठ्यक्रम संचालित करने की कार्य योजना बना रहा है। पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में पिछले सत्र से प्रारंभ किए गए बीपीईएस कोर्स में छात्र विशेष रुचि ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त कोर्स में पिछले सत्र में कुल 74 छात्रों ने प्रवेश लिया था। जिसमें से 58 छात्रों ने प्रथम वर्ष की परीक्षा दी है। वहीं इस सत्र में कुल 53 छात्रों ने प्रवेश लिया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की ओर छात्रों का विशेष रुझान देखते हुए प्रबंधन द्वारा इसी सत्र में डिप्लोमा इन योगा कोर्स प्रारंभ किया गया है। पहले ही सत्र में डिप्लोमा इन योगा में 46 छात्र प्रवेश लेकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.