शहडोल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 137 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ये मोबाइल लोगों को सौंपे गए। अपने गुमे मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। सभी ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर व पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की उपस्थित में पुलिस कंट्रोल रूम में संबंधित लोगों को बुलाकर मोबाइल सौंपे गए। पुलिस का कहना है कि आज के आधुनिक युग मोबाइल लोगों की विशेष जरूरत बन गई है। फोन में संपर्क से लेकर ऑनलाइन पेमेंट व यादगार क्षणों के फोटोज के चले जाने पर मानसिक तकलीफ होता है।
अब तक 236 मोबाइल हुए ट्रैस
सायबर सेल में वर्ष 2019 में विशेष गुम मोबाइल यूनिट की स्थापना की गई थी। यूनिट के माध्यम से अब तक 236 गुम मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया है कि फिलहाल जहां बरामद हुए 137 मोबाइल फोन दिए गए हैं। वहीं कुछ मोबाइल को ट्रैसिंग में लगाया है जो जल्द ही जब्त किए जाएंगे। कुछ फोन की लोकेशन अन्य जिले में मिल गई है जिनकी बरामदगी के लिए तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 1 आम की कीमत 1500 रुपए, नाम है नूरजहां, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
एमपी ई-कॉप का डेमो दिखाया
पुलिस ने मोबाइल गुम हो जाने की स्थिति में शिकायत के लिए एमपी ई-कॉप एप्लीकेशन की सेवाएं शुरू कर दी हैं। जिससे जनता अब घर बैठे ही नि:शुल्क अपने गुमशुदा मोबाइल की रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके लिए थाना या साइबर सेल जाने की जरूरत नहीं है। ई-कॉप एप्लीकेशन से लोग अन्य शिकायतें भी दर्ज करा सकते है। शिकायत के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट जाती है व जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाता है।