scriptजन सेवा कर रहे हैं यहां के युवा, जरूरत मंदो तक पहुंचा रहे दो वक्त का भोजन | youth here are doing public service, providing two meals day to needy | Patrika News

जन सेवा कर रहे हैं यहां के युवा, जरूरत मंदो तक पहुंचा रहे दो वक्त का भोजन

locationशाहडोलPublished: Apr 07, 2020 05:38:08 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

श्री दुर्गामाता सेवा समिति के सेवादार गरीबों की कर रहे मदद

जन सेवा कर रहे हैं यहां के युवा, जरूरत मंदो तक पहुंचा रहे दो वक्त का भोजन

जन सेवा कर रहे हैं यहां के युवा, जरूरत मंदो तक पहुंचा रहे दो वक्त का भोजन

शहडोल. नगर के युवा इस आपातकाल में जरूरत मंदो ही हर संभव मदद कर रहे हैं। नगर में कोई भूखा प्यासा न रहे इसके लिए युवा हर संभव प्रयास कर रहे हैं। श्रीदुर्गा सेवा समिति के सेवादार पिछले 22 मार्च से नगर के गरीब व असहाय परिवारों के साथ ही बाहर से आने वाले मजदूर वर्ग को दो वक्त का भोजन करा रहे हैं। श्रीदुर्गा सेवासमिति के युवा दोनो वक्त का भोजन पकाते हैं और फिर गली-गली घूमकर जरूरत मंदो तक उसे पहुंचाने का काम कर रहे हैं। समाज सेवा के इस कार्य में अमित गुप्ता बंटी, राहुल सिंह, राहुल सोनी, ऋषिराज गुप्ता, जीतू सिंह सलूजा, विनय केवट, शक्ति सिंह, गीतेश तिवारी,अंकित तिवारी, रोहित सराफ, अरुण पटेल, संजू सोनी, राहुल द्विवेदी, मोहित द्विवेदी, रितेश राज, अंकित राज, सोनू द्विवेदी, देवेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग अपना भरपुर सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यालय में कई ऐसे गरीब परिवार हैं जिनके सामने इस लॉकडाउन में पेट पालने का संकट आन खड़ा हुआ है। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोग भी भूखे प्यासे यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए नगर के युवा बढ़चढ़कर आगे आ रहे हैं और ऐसे जरूरत मंदो ही हर संभव मदद कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो