मामलूी विवाद में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
बाइक में टक्कर मारने को लेकर हुआ विवाद

शहडोल। कोतवाली अंतर्गत एक युवक की मामलूी विवाद में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10.30 बजे वाहिद खान और आरोपियों की मोहनराम तालाब के मुख्य द्वारा के समीप जहां पार्किंग की व्यवस्था की जाती है वहां बाइक में टक्कर लगने पर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद संदेही आरोपी दीपक सराफ, शुभम बत्रा, मिंटू चौरसिया, राजेश चौहान, सोनू चौरसिया ने चाकू से गोदकर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर जैसे ही पुलिस और अन्य लोगों को मिली। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। देर रात हुई इस घटना के बाद एसपी अवधेश गोस्वामी भी हालातों का जायजा लेने कोतवाली पहुंचे। कोतवाली सहित अन्य थानों को एलर्ट कर दिया गया है। भाईदूज के दिन हुई इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है। लंबे समय बाद शहर में इस तरह की बड़ी घटना से पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Shahdol News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज