scriptवाराणसी पुल हादसे के बाद यहां भी मौत को दावत दे रहे दो ओवरब्रिज | After Varanasi Flyover Collapse may be a big accident in Shahjahanpur | Patrika News

वाराणसी पुल हादसे के बाद यहां भी मौत को दावत दे रहे दो ओवरब्रिज

locationशाहजहांपुरPublished: May 17, 2018 10:35:21 pm

एक साल पहले यहीं स्लेब गिरने से हुये हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी।

Varanasi Flyover Collapse
शाहजहांपुर। बनारस में हुए पुल हादसे के बाद शाहजहांपुर में भी जिला प्रशासन और फोरलेन बनाने वाली निर्माण कंपनी एरा किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। यहां बन रहे दो ओवर ब्रिज लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं। निर्माणाधीन दो ब्रिजों के नीचे रुकने और निकलने वाली सवारियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। जहां एक ब्रिज के नीचे एक साल पहले स्लेब गिरने से हुये हादसे में पांच लोग घायल हो गए थे वहीं एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी सभी लोग धूप से बचने के लिये ओवर ब्रिज के नीचे सवारी का इन्तजार कर रहे थे। इसके बावजूद निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे से लगातार वाहनों को गुजारा जा रहा है। इतना ही नहीं पुल के नीचे लोग धूप से बचने के लिए बैठे रहते हैं। हालांकि निर्माणाधीन पुल के लिए लोगों को सतर्क करने के लिए बैरिकेटिंग और तमाम एहतियात बरतनी चाहिए थे लेकिन निर्माणाधीन कम्पनी आम लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रही है।
लापरवाह जिला प्रशासन और निर्माण कम्पनी

आपको बता दें कि एनएच 24 पर फोर लेन का काम चल रहा है जिसका निर्माण एरा कंपनी करा रही है। शाहजहांपुर सिटी से सटे दो ओवर ब्रिज बरेली मोड़ बाईपास और हरदोई बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है जहां दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद ब्रिज दोनों अधूरे पड़े हैं। ऐसी हालत में दोनों ब्रिज के नीचे से वाहनों को गुजारा जा रहा है जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल जिला प्रशासन और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते ऐसा लग रहा है जैसे प्रशासन यहां भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। फिलहाल जिला प्रशासन अब ऐतिहात बरतने के लिए निमार्ण कम्पनी से सम्पर्क कर रहा है। यहां सभी नियम-कायदों को दरकिनार करते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है।
यहां पहले भी हो चुका है हादसा

एक साल पहले सवारी इन्तजार में बैठे छह लोगों पर रेलिंग की स्लेब गिर गई थी जिसके चलते एक महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिसमें लपवाह ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद भी जिला प्रसाशन और निर्माण कम्पनी जिन्दगियों से खिलवाड़ कर रही है।
जिला प्रशासन ने खड़े किये हाथ

वहीं इस मामले में जब अपर जिला अधिकारी सर्वेश दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एरा कंपनी निर्माण कार्य करा रही है एहतिययात के तौर पर एरा कम्पनी से बात की जाएगी। जिससे किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो