script

सरकार से 75 करोड़ लेकर बनायी हादसों की फोरलेन सड़क, 75 दिनों में हुई खस्ताहाल

locationशाहजहांपुरPublished: Aug 22, 2018 04:05:26 pm

Submitted by:

suchita mishra

स्टेट हाइवे अथॉरिटी द्वारा पलिया से लखनऊ तक बनवायी जा रही फोरलेन सड़क के मामले में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है।

road

road

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में स्टेट हाइवे अथॉरिटी के तहत फोरलेन सड़क बनाने के मामले में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। यहां 75 करोड़ की लागत से बनी 13 किलोमीटर की सड़क 75 दिन भी ठीक नहीं रही। कुछ ही दिनों में ये जगह जगह से जर्जर होने लगी और इसमें गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते लगातार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
ये है मामला
दरअसल फोरलेन स्टेट हाइवे हरदोई रोड 25 पर स्टेट हाइवे अथॉरिटी पलिया से लखनऊ तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य करवा रही है। इसमें अलग-अलग जिलों की सीमा के मुताबिक विभिन्न कॉन्ट्रेक्टर्स को काम दिया गया है। इसी के चलते शाहजहांपुर बाईपास से हरदोई जिले की सीमा तक 13 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम इक़बाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। लेकिन सड़क बनाने के नाम पर यहां अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया। आलम ये है कि सड़क ढाई महीने भी ठीक नहीं रही। सड़क जगह जगह बैठ गई और इसमें गड्ढे हो गए। ग्रामीणों की मानें तो इस सड़क पर अब तक काफी हादसे हो चुके हैं जिसके बाद कई जगहों सावधानी के बोर्ड लगाने पड़े। लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चुप रहे। बाद में मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा। इसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जांच में पाये गये दोषियों पर डीएम ने की कार्रवाई
वहीं मामले में अपर जिला अधिकारी/प्रशासन बच्चू सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार की जांच कराई गई है। इसमे दोषी पाये जाने वाले अभियंताओं सहित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो