script

नदी किनारे टाइगर ने डाला डेरा, खौफ के साये में ग्रामीण

locationशाहजहांपुरPublished: May 16, 2018 04:35:35 pm

आलम ये है कि शाम के बाद इलाके के लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है।
 

Tiger hunters
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में टाइगर का खौफ लगातार जारी है। यहां के बण्डा इलाके में टाइगर अपने शावकों के साथ देखी जा रही है जिसने नदी के किनारे डेरा डाल दिया है। आलम ये है कि शाम के बाद इलाके के लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। वहीं लापरवाह वन विभाग मामले में चुप्पी साधे बैठा है। हर बार की तरह निर्दोष ग्रामीणों के निवाले का इन्तजार कर रहा है।
दो किसानों पर कर चुकी है हमला

दरअसल यहां के बण्डा इलाके में जंगल किनारे बसे गांव भांभी में खन्नौत नदी के किनारे मादा टाईगर अपने दो शावकों के साथ देखी जा रही है। भाभी निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया इससे पहले इसी इलाके में टाइगर दो किसानों पर हमला कर चुकी है और कई पालतू जानवरों को भी अपना निवाला बना चुकी है। मनदीप सिंह किसान की मानें तो टाइगर के खौफ से किसानों ने खेतों पर काम करना बंद कर दिया है वहीं अगर खेतों में जाते हैं तो सब झुण्ड बनाकर जाने हैं जिससे बाघिन के हमले से बच्चा जा सके। यहां आस पास के गांव वालों ने शाम के बाद घरों से निकलना छोड़ दिया है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस मामले में खामोश बैठे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले पीलीभीत और लखमीपुर में टाइगर कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं। यही बजह है कि पूरे इलाके में टाइगर की दहशत बरकार है।
तीन टीमें टाइगर की कर रही हैं निगरानी

फिलहाल जब इस मामले में वन विभाग के अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव एसडीओ शाहजहांपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया टाइगर की निगरानी के लिये तीन टीमें गठित की गई हैं जो 24 घंटे टाइगर पर निगरानी रख रही हैं जिसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जा रही है। टाइगर को ट्रेस करने के बाद ड्रैकुलाइज करने के लिए टीम बुलाई जाएगी और टाइगर को ड्रैकुलाइज कर पकड़ा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो