शाहजहांपुर

कभी अर्थी, कभी भैंसा गाड़ी पर सवार होकर नामांकन कराने आए इस प्रत्याशी को महंगा पड़ा दूल्हा बनकर आना, दर्ज हुई FIR

संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्य राजकिशन इससे पहले भी कई बार अनोखे अंदाज में नामांकन कराने आ चुके हैं।

शाहजहांपुरApr 10, 2019 / 02:34 pm

suchita mishra

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में दूल्हा बनकर नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी मुश्किल में पड़ गए हैं। बगैर इजाजत बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन की ओर से संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्य राजकिशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्य राजकिशन घंटाघर से बैंड बाजों के साथ खुद दूल्हा बनकर आए और कार्यकर्ताओं को बाराती बनाकर कलेक्ट्रेट तक आए थे। उनके साथ बड़ा जलूस था। इसी को लेकर उप जिलाधिकारी सदर वेद पाल चौहान ने उनके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा 171 (एफ) के तहत मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि ऐसे अनोखे अंदाज में वैद्य राज किशन पहली बार नामांकन कराने नहीं आए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वे अर्थी पर लेट कर नामांकन पत्र भरने गए थे इससे पूर्व भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन करा चुके हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए वे सेहरा बांध कर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे।
 

Home / Shahjahanpur / कभी अर्थी, कभी भैंसा गाड़ी पर सवार होकर नामांकन कराने आए इस प्रत्याशी को महंगा पड़ा दूल्हा बनकर आना, दर्ज हुई FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.