शाहजहांपुर

तीन सौ रुपए में गुजारा कर रहा, देश को तीन स्वर्ण दिलाने वाला ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

कौशलेन्द्र अन्तरराष्ट्रीय खेलों में देश को तीन स्वर्ण पदक दिला चुके हैं, लेकिन आज महज 300 रुपए प्रतिमाह की पेंशन के सहारे जीवन गुजार रहे हैं।

शाहजहांपुरJan 02, 2018 / 10:50 am

suchita mishra

kaushlendra singh

शाहजहांपुर। हमारे देश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की तमाम बातें होती हैं, लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है, ये आज हम आपको दिखाएंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहजहांपुर के कौशलेन्द्र सिंह के बारे में। कौशलेन्द्र पैरालम्पिक खेलों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से प्रोत्साहन मिलना तो दूर, कौशलेन्द्र के लिए दो वक्त की रोजी रोटी जुटा पाना भी बड़ी बात है। आज वे महज 300 रूपये प्रति माह की पेंशन के सहारे मुफलिसी भरी जिन्दगी गुजार रहे हैं।
कौशलेन्द्र मूलरूप से शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के प्रतापनगर के रहने वाले हैं। वर्ष 1981 में कौशलेन्द्र जापान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक खेलों का हिस्सा बने और 1500 मीटर और 100 मीटर की व्हीलचेयर रेस में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही 100 मीटर की बाधा दौड़ में भी कौशलेन्द्र ने गोल्ड मेडल हासिल किया। 1982 में हांगकांग में हुए पेसिफिक खेलों में कौशलेन्द्र एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।
 

14 साल की उम्र में टूटी थी रीड़ की हड्डी
कौशलेन्द्र 14 साल की उम्र में जामुन के पेड़ से गिर गये थे जिससे उनकी रीड़ की हडडी टूट गई थी और उनके कमर के नीचे के हिस्से में पैरालिसिस हो गया था। लेकिन वे हिम्मत नहीं हारे। उन्होंने शुरुआत में कई राज्यस्तरीय पदक जीते। 16 साल की उम्र में उनका चयन जापान में आयोजित पैरालम्पिक खेलों के लिए हुआ। वहां गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्होंने कई देशों में आयोजित खेलों में हिस्सा लिया और देश के लिए पदक जीते। कौशलेन्द्र का कहना है कि वे आज भी देश को पदक दिलाने की दम रखते हैं।
 

kaushlendra singh
सरकार की किसी योजना का फायदा नहीं मिला
कौशलेन्द्र का कहना है कि तमाम नेताओं ने उन्हें सरकारी मदद दिलाने के वादे किए, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। शरीर से अक्षम होने के कारण उन्होंने विवाह नहीं किया। फिलहाल उनका जीवन छोटे भाई तीर्थराज सिंह के भरोसे चल रहा है। तीर्थराज ही उनकी सेवा करते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.