scriptइस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का ये वीडियो देखकर आपकी हँसी छूट जाएगी, देखें वीडियो | Lok sabha Election 2019 candidate campaign in rickshaw gunner | Patrika News

इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का ये वीडियो देखकर आपकी हँसी छूट जाएगी, देखें वीडियो

locationशाहजहांपुरPublished: Apr 25, 2019 04:04:21 pm

संयुक्त विकास पार्टी से लोकसभा का प्रत्याशी दूल्हा बनकर पहुंचा था नामांकन भरने।

Prachar

इस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार का ये वीडियो देखकर आपकी हँसी छूट जाएगी, देखें वीडियो

शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में एक प्रत्याशी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां खुद को गरीब बताने वाला प्रत्याशी सुरक्षा के लिए मिले गनर को रिक्शे पर बैठाकर खुद रिक्शा चला रहा है। लोगों से वोट मांग रहा है। उसका कहना है कि गरीबी के चलते कार का इस्तेमाल नहीं कर सकता, इसीलिए रिक्शा चला कर वोट मांग रहा है। शाहजहांपुर में चौथे चरण में 29 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा।
दूल्हा बनकर पहुंचा था नामांकन करने
दरअसल वैद्यराज किशन लाल नाम का यह शख्स इस बार संयुक्त विकास पार्टी से लोकसभा का प्रत्याशी है। यह प्रत्याशी कई बार अपने अलग-अलग कारनामों के लिए लोगों में चर्चा का विषय बन रहा है। नामांकन के दौरान प्रत्याशी दूल्हा बनकर पूरी बारात लकेर कलक्ट्रेट पहुंचा था। अब प्रत्याशी बनने के बाद चुनाव आयोग ने इनकी सुरक्षा के लिए इन्हें एक गनर दिया है। वैद्यराज किशन लाल अपने गनर को रिक्शे पर बैठाकर खुद रिक्शा चला रहे हैं।
गरीब है, सो रिक्शा से प्रचार
प्रत्याशी का कहना है कि पैसे ना होने की वजह से उन्हें रिक्शे से ही प्रचार करना पड़ रहा है। इस प्रत्याशी का दावा है कि अगर उनकी जीत हुई तो वह जिले के लिए विकास की गंगा बहा देंगे। फिलहाल रिक्शे पर गनर को बैठाकर चलने वाला यह प्रत्याशी यहां चर्चा का विषय बना हुआ है।

27- शाहजहांपुर (14 प्रत्याशी)
अमरचंद जौहर, बसपा, शिक्षा- स्नातक
अरुण कुमार सागर, भाजपा, शिक्षा-इंटर
ब्रह्मस्वरूप सागर, कांग्रेस, शिक्षा- स्नातक
मनीष चंद्र कोरी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
वैद्यराज किशनलाल, संयुक्त विकास पार्टी
कुंवर पास सिंह गौतम, जनसेवा सहायक पार्टी
धर्मवीर वाल्मीकि, भारतीय वैचारिक पार्टी
नरवीर फौजी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
मनोहर लाल सरोज, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय आजाद पार्टी
रमेश चंद्र वर्मा, मानव क्रांति पार्टी
सोहन पाल उर्फ सोनपाल, भारतीय कृषक दल
अरुण कुमार, निर्दलीय
विनीत, निर्दलीय
श्यामाचरण, निर्दलीय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो