scriptlove jihad sister pregnant will make you maternal uncle love jihad | ‘तुझे मामा बनाकर ही करूंगा तेरी बहन वापस’, लव जिहाद में आरोपी हुआ अरेस्ट, किए थे लड़की के फोटो वायरल | Patrika News

‘तुझे मामा बनाकर ही करूंगा तेरी बहन वापस’, लव जिहाद में आरोपी हुआ अरेस्ट, किए थे लड़की के फोटो वायरल

locationशाहजहांपुरPublished: Jun 03, 2023 12:45:52 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Love Jihad: एक मुस्लिम लड़के ने नाबालिग लड़की को भगा कर उससे शादी कर ली और शादी के वीडियो फोटो वायरल कर दिए हैं। वहीं, लड़की के भाई को फोन कर गंदी-गंदी गालियां देने लगा।

msg891835523-21351.jpg
Love Jihad
Love Jihad: शाहजहांपुर में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम लड़के ने नाबालिग लड़की को भगा कर उससे शादी की और फिर शादी के वीडियो फोटो वायरल कर दिए। फोटो वायरल करने के बाद आरोपी मुस्लिम लड़का पीड़िता के भाई को फोन कर धमकी देने लगी कि, तेरी बहन को मैं गर्भवती बनाकर तुझे जल्द मामा बनाऊंगा। साथ-साथ परिवार को भी गन्दी गन्दी गालियां सुनाने लगा। जिसकी शिकायत कर परिवार ने सारी रिकॉर्डिंग पुलिस को दे दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.