scriptभीषण हादसा: काल बनकर सड़क पर दौड़ा कंटेनर, 15 को रौंदा, तीन मरे | Massive Accident at Shahjahanpur Truck Crush 15 Persons Three Died | Patrika News
शाहजहांपुर

भीषण हादसा: काल बनकर सड़क पर दौड़ा कंटेनर, 15 को रौंदा, तीन मरे

गाड़ी से बैंड, जरनेटर सहित सामान अपनी दुकान में उतार रहे थे। तभी हरदोई की तरफ से तेज गति से आ रहे कंटेनर ट्रक ने पिकअप में टक्कर मारते हुए बैंड वालों को कुचल दिया।
 

शाहजहांपुरJun 22, 2018 / 08:49 am

अभिषेक सक्सेना

accident

भीषण हादसा: काल बनकर सड़क पर दौड़ा कंटेनर, 15 को रौंदा, तीन मरे

शाहजहांपुर। सड़क पर काल बनकर दौड़े कंटेनर ने बैंड बाजा उतार रहे 15 लोगों को कुचला दिया। इस भयावह हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। 12 लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त घटित हुआ जब बैंड बाजा वाले अपनी दुकान के सामने पिकअप गाड़ी से बैंडबाजा और सामान उतार रहे थे। तभी पीछे से आए अनियत्रित कंटेनर ने पिकअप को टक्कर मारी और सभी को रौंदते हुए चला गया। हादसे में मारे गए तीन लोगों के परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
बैंड बाजा लेकर लौट रहे थे
दर्दनाक सड़क हादसा थाना रामचंद्र मिशन के हरदोई रोड के चौड़ेरा गांव पर घटित हुआ। जहां इजराइल की बैंड बाजे की दुकान है। थाना जैतीपुर क्षेत्र में बारात में अपने साथियों के साथ बैंड बाजा लेकर गये थे, देर रात बैंड बजाकर लेकर वापस लौटे थे। गाड़ी से बैंड, जरनेटर सहित सामान अपनी दुकान में उतार रहे थे। तभी हरदोई की तरफ से तेज गति से आ रहे कंटेनर ट्रक ने पिकअप में टक्कर मारते हुए बैंड वालों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक टक्कर मारने के बाद पलट गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मददत से राहत और बचाव का काम शुरू किया। ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाला जिसमें चौड़ेरा निवासी बैंड मास्टर इजराइल पुत्र बांके, सोभिन पुत्र असफाक, सतीश पुत्र रामभरोसे की मौके पर मौत हो गई। जबकि अरविन्द, अर्जुन, शिवकुमार, नाजिर, रजनीश, रमेश, हरिशरन सहित 12 लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
एक गंभीर को लखनऊ रेफर किया
जिला अस्पताल में डॉ. राहुल यादव ने जानकारी दी कि हादसे के बाद 3 लोग मृत अवस्था में लाए गए। जबकि 12 लोग घायल हैं जिसमें सात को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी की हालत गंभीर है वहीं एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो