scriptMiscreants killed professor 9 family members got injured | लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने की प्रोफेसर की हत्या, परिवार के 9 लोग घायल | Patrika News

लूटपाट करने पहुंचे बदमाशों ने की प्रोफेसर की हत्या, परिवार के 9 लोग घायल

locationशाहजहांपुरPublished: Sep 19, 2023 11:38:59 am

Submitted by:

Anand Shukla

शाहजहांपुर में सोमवार को देर रात नाकाब पोश बदमाशों ने एक प्रोफेसर की हत्या कर दी। जबकि उनके परिवार के नौ लोगों को घायल कर दिया।

Miscreants killed professor 9 family members  got injured
शाहजहांपुर में लूटपाट करने आए बदमाशों ने प्रोफेसर की हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनीसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात मीरानपुर कटरा मोहल्ला बाजार में बदमाशों ने एक प्रोफेसर के घर में लूटपाट करने के इरादे से घुस गए। लेकिन लूटपाट में कामयाब ना होने पर बदमाशों ने प्रोफेसर आलोक गुप्ता(35) की हत्या कर दी। वहीं, बचाव में आए परिवार के 9 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.