script

Lok Sabha Election 2019 यूपी इस लोकसभा सीट के आठ बूथों पर पुनर्मतदान आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

locationशाहजहांपुरPublished: May 06, 2019 12:38:25 pm

लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत शाहजहांपुर के आठ बूथ पर आज पुनर्मतदान, मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

rajasthan news

Lok Sabha Election 2019 यूपी इस लोकसभा सीट के आठ बूथों पर पुनर्मतदान आज, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शाहजहांपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत शाहजहांपुर के आठ बूथ पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। प्रत्याशी एक बार फिर नजर जमाए हुए हैं। उनका प्रयास है कि अधिकाधिक मतदान हो, ताकि विजयश्री मिल सके। पुनर्मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

शाहजहांपुर में आठ बूथों पर पुनर्मतदान
शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में जलालाबाद, तिलहर, पुवायां और ददरौल विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है। 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 सेठ सियाराम इंटर कालेज के कक्ष संख्या तीन, 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 687 एलबीजेपी इंटर कालेज के कक्ष संख्या चार एवं बूथ संख्या 327 प्राइमरी पाठशाला रहदेवा, 134 पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 368 जूनियर हाईस्कूल पुवायां एवं बूथ संख्या 351 सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद दक्षिणी कक्ष और 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 140 प्राइमरी नगला बनवारी, बूथ संख्या 255 प्राइमरी रामखेड़ा एवं बूथ संख्या 371 प्राइमरी कटिया रज्जब पर पुनर्मतदान ह रहा है। मतदाताओं की मध्यमा अंगुली पर अमिट स्याही का निशान लगाया जाएगा। बता दें कि शाहजहांपुर में 29 अप्रैल, 2019 को मतदान हुआ था। मतदान के बाद गठबंधन ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से तमदान की मांग की थी। इसके लिए कलक्ट्रेट के सामने रास्ता भी अवरुद्ध किया था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो