scriptस्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में पेश, ऊपरी अदालत में सुनवाई के लिए औपचारिकताएं शुरू | Swami Chinmayanand appears in court | Patrika News

स्वामी चिन्मयानंद कोर्ट में पेश, ऊपरी अदालत में सुनवाई के लिए औपचारिकताएं शुरू

locationशाहजहांपुरPublished: Nov 30, 2019 04:03:06 pm

Submitted by:

jitendra verma

अब स्वामी चिन्मयानन्द की पेशी 16 दिसंबर को होगी।

शाहजहांपुर। छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द को शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। अब स्वामी चिन्मयानन्द की पेशी 16 दिसंबर को होगी। चिन्मयानन्द के केसों को कमिट करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। ये मुकदमे अब ऊपरी अदालत में सुनवाई के लिए आ जाएंगे। इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी होना शुरू हो गई हैं।
एसआईटी ने किया था गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानन्द को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद एसआईटी कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। एसआईटी ने इस मामले में स्वामी चिन्मयानन्द के साथ ही उन पर आरोप लगाने वाली छात्रा और उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन सभी पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो