scriptजमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए स्वामी चिन्मयानंद | Swami Chinmayanand released from jail after getting bail | Patrika News

जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए स्वामी चिन्मयानंद

locationशाहजहांपुरPublished: Feb 05, 2020 07:16:45 pm

Submitted by:

jitendra verma

जेल से रिहा होने के बाद स्वामी चिन्मयानन्द हनुमत धाम गए जहाँ पर उन्होंने हनुमान जी की पूजा की।

शाहजहांपुर। छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में जिला जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से रिहा होने के बाद स्वामी चिन्मयानन्द हनुमत धाम गए जहाँ पर उन्होंने हनुमान जी की पूजा की। पूजा करने के बाद स्वामी मुमुक्षु अपने आश्रम गए, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। चिन्मयानंद की रिहाई की सूचना पर उनके तमाम समर्थक फूल माला लेकर जिला जेल पहुंचे थे।
एसआईटी ने किया था गिरफ्तार
स्वामी चिन्मयानन्द के कॉलेज में पढ़ने वाली लॉ की छात्रा ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगया था। छात्रा ने एक वीडियो भी वायरल किया था। मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में एसआईटी ने जांच कर स्वामी चिन्मयानंद को जेल भेजा था। शाहजहांपुर कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो