scriptटैंकर ड्राइवर बना यमराज, पुलिसकर्मियों समेत एक-एक करके आठ लोगों को कुचला, तीन की मौत, पांच गंभीर | tanker driver became yamraj trampled 8 people with policeman 3 died | Patrika News

टैंकर ड्राइवर बना यमराज, पुलिसकर्मियों समेत एक-एक करके आठ लोगों को कुचला, तीन की मौत, पांच गंभीर

locationशाहजहांपुरPublished: Aug 24, 2018 12:19:44 pm

Submitted by:

suchita mishra

शाहजहांपुर में एक टैंकर ड्राइवर ने एक एक करके आठ लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

truck

truck

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर मे स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां आॅक्सीजन गैस से भरे अनियन्त्रित टैंकर ने सड़क किनारे खड़े देवर भाभी, एक कांवड़िया और दो पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि देवर भाभी व कांवड़िये की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने टैंकर समेत ड्राइवर को हिरासत मे ले लिया है।
बच्चे को ढूंढने निकले थे, रास्ते में ट्रक ने कुचल दिया
घटना थाना अल्लागंज के बस अड्डे के पास की है। यहां का थाना अल्लाहगंज क्षेत्र का ब्रह्मान्नद गांव स्टेट हाईवे से लगा हुआ है। यहां के रहने वाले श्रीकृष्ण और उनकी भाभी मंसीला का परिवार बेहद गरीब है। दोनों सब्जी बेचकर परिवार का पेट पालते हैं। गुरुवार की रात मंसीला का बेटा अजय किसी बात से नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। दोनों देवर भाभी अजय को तलाशने के लिए बस अड्डे पहुंचे तो उन्हें अजय वहां मिल गया। मंसीला अपने बेटे को मनाकर घर ला ही रही थी। तभी तेज रफ्तार आॅक्सीजन गैस से भरे टैंकर ने तीनों को कुचल दिया। इस दौरान देवर और भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
भागने की फिराक था ड्राइवर, पांच अन्य लोगों को कुचला
इस हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर ने भागने की फिराक में स्पीड बढ़ाई। इससे टैंकर अनियंत्रित हो गया और उसने आगे जाकर एक कांवड़िये को टक्कर मार दी, मौके पर उसकी भी मौत हो गई। लेकिन इससे भी टैंकर ड्राइवर नहीं रुका और तेज स्पीड में टैंकर दौड़ाता रहा। आगे चलकर उसने दो अन्य राहगीरों को चपेट में लिया। इस बीच जब गश्त कर रही बाइक सवार डायल 100 की पुलिस ने टैंकर का पीछा किया तो उसने उन्हें भी टक्कर मार दी। इस बीच दो पुलिसकर्मी, मृतक महिला का बेटा व दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में
जब घटना की सूचना थाने में दी गई तब पुलिस ने घेराबंदी करके टैंकर रुकवाया और ड्राइवर को हिरासत में लिया। एसओ के मुताबिक आॅक्सीजन गैस से भरे टैंकर ने कई एक्सीडेंट किए थे, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। तीन की हालत गंभीर है। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है, टैंकर के ड्राइवर को हिरासत ले लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो