scriptकेंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने शुरू कराया विशाल दंगल का आयोजन | Union Minister Sanjeev Balyan started organizing huge riots | Patrika News

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने शुरू कराया विशाल दंगल का आयोजन

locationशाहजहांपुरPublished: May 21, 2022 08:52:54 pm

Submitted by:

Dinesh Mishra

देश को अर्जुन अवॉर्ड द्रोणाचार्य अवॉर्ड सहित अन्य कई अवार्डी खिलाड़ी देकर देश दुनिया में नाम रोशन करने वाली पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की धरती पर एक बार फिर खिलाड़ियों का दंगल देखने को मिल रहा है.

Dangal in Shahjahanpur

Dangal in Shahjahanpur

ये दंगल केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान के तेहरे व जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के सदस्य सतेंद्र बालियान के भाई और क्षेत्र को एक अलग पहचान देने वाले राहुल बालियान को स्वामी जी और जितेंद्र बालियान प्रधान की प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर के मैदान में कराया गया दो दिवसीय इस दंगल को देखने के लिए क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ मौजूद रहे इस दंगल में जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 लांख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के गांव कुटबा निवासी राहुल उर्फ स्वामी जी व जितेंद्र प्रधान की पहली पुण्यतिथि पर शनिवार को शाहपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया.
जिले स्तर पर प्रतियोगिता

जिसका आयोजन स्व: राहुल उर्फ स्वामी जी व जितेंद्र प्रधान के भाई जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान ने संयुक्त खेल मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित कराया जा रहा है इस विशाल दंगल के आयोजन में देश व प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में पहलवान मौजूद रहेंगे जिसमें महिला व पुरुष पहलवान सहभागिता करेंगे और विशाल दंगल 2 दिन चलेगा जिसमें विजेता पहलवान को ₹200000 का नकद इनाम दिया जाएगा सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि यह मेरे भाइयों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है और आज से शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र में हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन कराया जाएगा और खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग देहाती खेलो का आयोजन कराया जाएगा और युवाओं को प्रेरित किया जाएगा आज के दंगल में कई अर्जुन अवॉर्डी पहलवान भी मौजूद रहे उनका स्वागत किया गया विशाल दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे उन्होंने कहा कि यह खेल सांप्रदायिक सद्भाव का भी एक उदाहरण है क्योंकि शाहपुर क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां 2013 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे और हिंदू मुसलमानों में कड़वाहट पैदा हो गई थी जो अब दोबारा सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने का काम कर रहे हैं
राहुल बालियान और स्वामी व जितेंद्र बालियान प्रधान की याद में यह दंगल

जिन दो लोगों राहुल बालियान और स्वामी व जितेंद्र बालियान प्रधान की याद में यह दंगल आयोजित कराया जा रहा है उनका पिछले वर्ष कोरोना के चलते दुखद निधन हो गया था दोनों मृतक भाइयों की क्षेत्र में अलग ही पहचान थी राहुल बालियान और स्वामी जी पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर के प्रबंधक थे जिन्होंने क्षेत्र के युवाओं में खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी सराहनीय प्रयास किए थे वही दूसरे भाई जितेंद्र बालियान कुटबी गांव के प्रधान थे और इनके चचेरे भाई संजीव बालियान केंद्र सरकार में पशुपालन डेयरी और मत्स्य राज्यमंत्री है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो