scriptPatrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | UP BIG news in hindi 24 july 2019 | Patrika News

Patrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

locationशाहजहांपुरPublished: Jul 24, 2019 09:07:36 pm

पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास
Shiv Sena नगर प्रमुख ने सरेआम मजनू को पीटा, देखें वीडियो
UP Police Constable पर लगा मासूम से कुकर्म करने का आरोप
UP Police के लिए बड़े काम का निकला Viral Video, जानिए क्या किया
जिस स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन मंत्री Chaudhary lakshmi Narayan ने किया था, उसमें भैंस का प्रसव

पांच वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास

हाथरस। पांच वर्ष पूर्व के हत्याकांड में अपर सत्र न्यायाधीश प्रतिभा सक्सेना ने तीन अभियुक्तों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। तीनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपए का अर्थडदंड भी लगाया गया है। मामले में मृतक के भाई खरमेश वार्ष्णेय ने मुकदमा दर्ज कराया थी।
Shiv Sena नगर प्रमुख ने सरेआम मजनू को पीटा, देखें वीडियो

पीलीभीत। सरेआम हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर प्रतिबंध लगाने की जिम्मेदारी राजनीतिक संगठनों ने उठा ली है क्योंकि पुलिस कहीं न कहीं छेड़छाड़ की घटनाएं रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। ऐसा ही एक वाकया आज पीलीभीत में देखने को मिला जहां कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहे मजनू की सरेआम पिटाई हुई। पुलिस के सामने व थाने में भी शिवसेना के नगर प्रमुख ने मजनू की पिटाई की है।
UP Police Constable पर लगा मासूम से कुकर्म करने का आरोप

मथुरा। थाना गोवर्धन क्षेत्र में डायल100 बाइक पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर पांच साल के मासूम बच्चे से कुकर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है वहीं पीड़ित बच्चे का मेडिकल कराया जा रहा है।
UP Police के लिए बड़े काम का निकला Viral Video, जानिए क्या किया

मथुरा। एक वीडियो कुछ दिन से सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में कुछ लोग गांजा बेचते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो के साथ कुछ लोगों ने कमेंट भी लिख कर डाले तो कुछ ने पुलिस की मिलीभगत से काम होने के आरोप भी लगाये। इसके बाद राया पुलिस हरकत में आई। वीडियो को जरिया बना कर पांच लोगों तक पहुंची, जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने पांच लोगों को शराब, गांजा बेचने और सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिस स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन मंत्री Chaudhary lakshmi Narayan ने किया था, उसमें भैंस का प्रसव

मथुरा। 4 जून 2011 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (Chaudhary lakshmi Narayan) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र छाता विधानसभा क्षेत्र (Chhata constituency) के गांव सहार में इंसानों के लिए जिस उपस्वास्थ्य केन्द्र (Primary health center) का उद्घाटन किया था, उसी उपस्वास्थ्य केन्द्र के लेबर रूम में 23 जुलाई 2019 को भैंस का प्रसव हो रहा था। उद्घाटन में उस समय विधान परिषद सदस्य रहे मंत्री के भाई लेखराज सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief medical officer) भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो