scriptPatrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें | UP BIG news in hindi 26 july 2019 | Patrika News

Patrika News @9:00 PM एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

locationशाहजहांपुरPublished: Jul 26, 2019 08:59:28 pm

Rekha की निधि से बदलेगी Hema Malini के संसदीय क्षेत्र के स्कूल की तस्वीर
न्यायिक अधिकारी को आया गुस्सा, पुलिसकर्मी की उतरवाई वर्दी, जानिए पूरा मामला
स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को धमकाया, ऑडियो वायरल, जानिए क्या है मामला
Pilibhit Bareilly Highway Accident: पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, बस से टकराई कार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खण्डपीठ स्थापना के लिए तेज होगा आंदोलन

Rekha की निधि से बदलेगी Hema Malini के संसदीय क्षेत्र के स्कूल की तस्वीर

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी Hema Malini के आदर्श गांव रावल में प्राथमिक विद्यालय के भवन का काम अब राज्यसभा Rajya Sabha सांसद और अभिनेत्री रेखा Rekha की निधि से पूरा किया जाएगा। काम पूरा कराने के लिए रेखा की निधि से 12 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं और डीपीआर तैयार कराई जा रही है। जल्द ही काम शुरू होने के बाद छात्र-छात्राएं नए भवन में अध्ययन करेंगे। अभी पुराने भवन का एक कक्ष धराशाई होने से कक्षा एक और दो के बच्चों को खुले आसमान के नीचे अध्ययन करना पड़ रहा है।
Hema Rekha
न्यायिक अधिकारी को आया गुस्सा, पुलिसकर्मी की उतरवाई वर्दी, जानिए पूरा मामला

आगरा। जिला कारागार से शुक्रवार दोपहर को किशोर कैदियो को लेकर मलपुरा क्षेत्र के सिरोली रोड पर स्थित किशोर न्यायलय बोर्ड जा रही वज्र वाहन के चालक को पीछे आ रही जज की गाडी को साइड न देना भारी पड गया। मजिस्ट्रेट ने न्यायालय में पहुचकर चालक की वर्दी उतरवा दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मौके पर एस पी ग्रामीण सी ओ अछनेरा फोर्स के साथ पहुंच गए।
UP Police
स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को धमकाया, ऑडियो वायरल, जानिए क्या है मामला

कासगंज। स्कूल प्रबंधक और छात्र के परिजन के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल Audio Viral हुआ है। अभिभावक की शिकायत पर आग बबूला हुए स्कूल प्रबंधक ने गाली गलौज ही नहीं की बल्कि अभिभावक को देख लेने की धमकी तक दे डाली। ऑडियो वायरल होने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से शिकायत कर मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
Viral Audio
Pilibhit Bareilly Highway Accident: पूर्णागिरि दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, बस से टकराई कार

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्रान्तर्गत पीलीभीत-बरेली हाईवे पर शुक्रवार को करीब 3 बजे खमरिया पुल के पास बस और ऑल्टो कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे कार में सवार दो मासूमों समेत 7 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। मृतक सभी लोग एक ही परिवार के हैं।
Accident
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खण्डपीठ स्थापना के लिए तेज होगा आंदोलन

मथुरा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खण्डपीठ स्थापना को लेकर आंदोलन तेज होगा। लम्बे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खण्डपीठ स्थापना के लिए आंदोलन जारी है। खण्डपीठ स्थापना संघ युवा, मथुरा के संयोजक एड. ललित शर्मा ने बताया कि खण्डपीठ के लिए अधिवक्ताओं का आंदोलन लम्बे समय से चल रहा है। यह आंदोलन अधिवक्ताओं तक सीमित रहा है, जबकि खण्डपीठ का लाभ जितना अधिवक्ताओं को मिलेगा उतना ही यहां की जनता को भी मिलेगा। दूसरी तरह से देखा जाए तो आम आदमी को खण्डपीठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बनने से ज्यादा सहूलियत होगी। इतने लम्बे समय तक खण्डपीठ के लिए आंदोलन चलने के बाद भी परिणाम नहीं आने के कारणों पर भी खण्डपीठ स्थापना संघ युवा ने विचार विमर्श किया है। संघ इस निर्णय पर पहुंचा है कि इस आंदोलन को गति दी जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो